तुमगांव क्षेत्र के लोगों को सस्ती दर पर मिल सकेंगी दवाएं संसदीय सचिव ने किया श्री धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर का किया शुभांरभ..

तुमगांव क्षेत्र के लोगों को सस्ती दर पर मिल सकेंगी दवाएं संसदीय सचिव ने किया श्री धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर का किया शुभांरभ..

March 24, 2022 0 By Central News Service



महासमुंद 24 मार्च 2022/ तुमगांव क्षेत्र के लोगों को सस्ती दर पर दवाएं मिल सकेंगी। आज गुरूवार को संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने तुमगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास श्री धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर का शुभांरभ किया।


आज गुरूवार को तुमगांव में श्री धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर का शुभांरभ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर थे। अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश चंद्राकर ने की। विशेष अतिथि के रूप में नगर पंचायत उपाध्यक्ष पप्पू पटेल, गजेंद्र साहू, महेश्वरी धीवर, सरस्वती मूर्ति, केके साहू, गौतम सिन्हा, शैलेंद्र सेन, ओमप्रकाश यादव, दिलीप चंद्राकर, गंगाप्रसाद निषाद, हर्ष शर्मा, सलीम भाठी, विजय बांधे, धर्मेंद्र यादव, नीरा साहू, अन्नपूर्णा निर्मलकर, उमादेवी नायक, थानूराम साहू मौजूद थे।

मुख्य अतिथि संसदीय सचिव चंद्राकर ने कहा है कि महंगी होती स्वास्थ्य सेवाओं को गरीब से गरीब व्यक्ति की पहुंच में लाने का प्रयास राज्य सरकार द्वारा किया जा रहा है। इसके लिए अनेक योजनाएं प्रारंभ की गई हैं। इसी कड़ी में श्री धनवंतरी मेडिकल स्टोर योजना का शुभारंभ किया गया है। यहां जेनेरिक दवाइयां 50 प्रतिशत कम कीमत पर उपलब्ध होगी। उन्होंने भूपेश सरकार की इस महत्वकांक्षी योजना की तारीफ करते हुए कहा कि यहां सस्ती दर के साथ ही गुणवत्तापूर्ण दवाईयां उपलब्ध होगी। इसका लाभ उठाने का आव्हान किया। कार्यक्रम में बीएमओ डॉ. कसार, नगरपंचायत के सीएमओ क्षीरसागर नायक, खुलेश साहू, उदेयराम साहू, केआर ठाकुर, परउराम साहू, गैंदराम यादव, दादूराम नायक, फत्ते निर्मलकर, प्रकाश नारायण तिवारी आदि मौजूद थे।