विश्व जल दिवस के मौके पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
March 24, 2022महासमुंद 24 मार्च 2022/ शासकीय माता कर्मा कन्या महाविद्यालय महासमुंद में 22 मार्च को विश्व जल दिवस के मौके पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत यूथ रेड क्रॉस एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के वॉलिंटियर्स ने जल संरक्षण का संदेश देते हुए महाविद्यालय परिसर में पक्षियों के लिए सकोरा में दाने पानी की व्यवस्था एवं मिट्टी के घोंसले सजा कर लगाएं साथ ही महाविद्यालय परिसर में जल संरक्षण के नारे उकेरे।
वॉलिंटियर्स ने अपने ग्राम सिर्रीकला, बरौंडा बाजार, भलेसर मचेवा ग्राम में विभिन्न स्थानों पर पक्षियों के लिए घोंसले एवं पानी के सकोरे लगाए।
इस अवसर पर सूक्ष्म जीव विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ स्वेतलाना नागल ने कहा कि वाटर डे का उद्देश्य दुनिया भर के लोगों को जल संरक्षण महत्व समझाना एवं अपने व्यवहार बदलाव लाने के लिए प्रेरित करना है। इस अंतर्राष्ट्रीय डे की शुरुआत 1992 में हुई जब रियो डी जनेरियो में पर्यावरण और विकास विषय पर यूनाइटेड नेशंस सम्मेलन हुआ था। उसी वर्ष, यूनाइटेड नेशंस जनरल असेंबली ने एक प्रस्ताव अपनाया जिसके अनुसार हर साल 22 मार्च को वाटर के लिए वर्ल्ड डे घोषित किया गया, वर्ष 2022 में ग्राउंड वाटर पर ध्यान केंद्रित किया गया जिसका प्रभाव हर जगह दिखाई दे रहाहै जैसे भूजल एवं पीने के पानी की कमी, जल प्रदूषण, अपर्याप्त जल आपूर्ति, स्वच्छता की कमी और जलवायु परिवर्तन के प्रभाव को शामिल किया गया है। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की प्रमुख डॉक्टर सरस्वती वर्मा ने अपने गांव में छात्राओं को जल संरक्षण एवं पछता के लिए प्रेरित किया।
एम एस सी सूक्ष्म जीव विज्ञान तृतीय सेमेस्टर की छात्रा कु बिंदेश्वरी, यमुना, यामिनी, भूमिका, रूमा, विभा, लक्ष्मी, प्रेरणा। प्रथम सेमेस्टर से कु साक्षी अग्रवाल,रिम्शा जरीन,तोशन चंद्राकर,लेखनी,भाग्यलक्ष्मी,वेणु बी एस सी तृतीय वर्ष ज्योति साहू, मेघा चंद्राकरी, झरना साहू ने इस कार्यक्रम ने अपने चित्रकारी के हुनर से इस कार्यक्रम को सफल बनाया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ रमेश कुमार देवांगन कार्यक्रम की सफलता के लिए छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।