मोंगरा में दो लाख रूपए की लागत से बनेगा रंगमंच पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों की मांग पर संसदीय सचिव ने की घोषणा
March 16, 2022संपादक मनोज गोस्वामी
महासमुंद 16 मार्च 2022/ ग्राम पंचायत मोंगरा में दो लाख रूपए की लागत से रंगमंच का निर्माण कराया जाएगा। पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों की मांग पर संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने रंगमंच निर्माण के लिए दो लाख रूपए की राशि देने की घोषणा। जिस पर ग्रामीणों ने संसदीय सचिव चंद्राकर का आभार जताया है।
आज बुधवार को पंचायत प्रतिनिधि व ग्रामीण संसदीय सचिव निवास पहुंचकर संसदीय सचिव चंद्राकर से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने संसदीय सचिव चंद्राकर जी से गांव की समस्याओं पर चर्चा की। साथ ही गांव में रंगमंच निर्माण की मांग रखी। जिस पर संसदीय सचिव व विधायक चंद्राकर ने रंगमंच निर्माण के लिए दो लाख रूपए की राशि देने की घोषणा की।
जिस पर सरपंच सरिता साहू, योगेश्वर साहू, किरण कुमार साहू, कोमल प्रसाद कन्नौजे, छगनलाल साहू, टीकाराम साहू, माहेश्वरी ध्रुव, रीना साहू, वीणा साहू, लुकेश्वरी साहू, संतोष ध्रुव, कृष्ण कुमार ध्रुव, सीमा कमार आदि ने संसदीय सचिव चंद्राकर जी का आभार जताया है।