12 से 14 वर्ष के विद्यार्थियों को कोरोनारोधी टीका लगाया गया जिले का पहला वैक्सीन कु. चंचल सेन पूर्व माध्यमिक शाला खरोरा को लगाया गया..

12 से 14 वर्ष के विद्यार्थियों को कोरोनारोधी टीका लगाया गया जिले का पहला वैक्सीन कु. चंचल सेन पूर्व माध्यमिक शाला खरोरा को लगाया गया..

March 16, 2022 0 By Central News Service


12 से 14 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को लगाया गया कार्बोवेक्स वैक्सीन

संपादक मनोज गोस्वामी
महासमुंद 16 मार्च 2022/ जिला शिक्षा अधिकारी हिमांशु भारतीय व सरपंच प्रतिनिधि देवदत्त चंद्राकर की उपस्थिति में शासकीय चिकित्सालय खरोरा में 12 से 14 वर्ष के खरोरा मिडिल स्कूल के 13 विद्यार्थियों में से खिलेश कन्नौजे, दिप्ती यादव, गौरव यादव, रेखराम निर्मलकर, मयंक ढीढी, घनश्याम बांधे, कोमन बंजारे, भूमिका चन्द्राकर, प्रणीता बघेल, चंचल सेन, रीना विश्वकर्मा, कुंती विश्वकर्मा, जिज्ञासा धीवर, शोभिता सूर्यवंशी को कोरोना से बचाव हेतु कार्बोवेक्स वैक्सीन लगाया गया।

सरपंच प्रतिनिधि देवदत्त चन्द्राकर ने कहा सभी 12 से 14 वर्ष विद्यार्थियों को वेविसन लगाई जायेगी। विदित हो कि शासन द्वारा आज से 12 से 14 वर्ष के स्कूली बच्चों के लिए टीकाकरण प्रारंभ किया गया है। आज प्रथम दिवस जिला चिकित्सालय में 100 बच्चों को वैक्सीन हेतु लक्ष्य रखा गया था जिसमें खरोरा स्कूल के 14 व रावणभाठा स्कूल के 7 बच्चों का टीकाकरण किया गया। प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी हिमांशु भारतीय ने बताया कि जिले भर के सभी पूर्व माध्यमिक शाला के 12 से 14 वर्ष के बच्चों को कोरोना से बचाव के लिए कोरोनारोधी टीका का लगाया जाएगा।

टीकाकरण के अवसर पर डॉ अरविंद गुप्ता, मुकुंदराव, पूर्व माध्यमिक शाला रावणभाठा के प्रधान पाठक नरेन्द्र नायक, खरोरा के प्रधान पाठक उमेश भारती गोस्वामी शिक्षक दुबे लाल पटेल, ठाणी साहू व पालक प्रतिनिधि गण उपस्थित रहे।