उड़ीसा से 24 लाख के गांजा लेकर निकले दो अंतराज्यीय तस्कर को महासमुंद पुलिस ने गिरफ्तार किया…
March 16, 2022महासमुंद 16 मार्च 2022/ कमाण्डर जीप से 120 किलो गांजा के साथ 02 अन्तर्राजीय आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जप्त गांजा का बाजार मूल्य 24 लाख रुपए आंकी गई है,आरोपीओं के खिलाफ धारा 20बी एनडीपीएस के तहत थाना कोमाखान में कार्यवाही किया जा रहा है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक़ 14मार्च को पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला को मुखबीर से सूचना मिली की अवैध मादक पदार्थ का एक बड़ा खेप महासमुन्द होते हुए उत्तर प्रदेश व दिल्ली की ओर जाने वाला है। इस सूचना पर थाना/चौकी प्रभारियों को अलर्ट रहने व संदिग्ध वाहनों पर नजर रखने हेतु निर्देेशित किया था।
मुखबीर से सूचना मिला कि ओड़िशा से अवैध मादक पदार्थ गांजा एक कमाण्डर जीप में लोडकर खरियार रोड़ से होते हुए महासमुंद की ओर जा रही है। जिस पर थाना कोमाखान प्रभारी सिद्धेश्वर प्रताप सिंह को त्वरित कार्यावाही करने के लिए निर्देशित किया ।
खरियाररोड़ की तरफ से स्लेटी कलर का कमांडर जीप कार क्रमांक UP 32 AU 9963 महासमुन्द की ओर आ रही थी। जिसे टेमरी नाका के पास रोका गया व वाहन की तलाशी ली गयी जीप के बाडी के छत पर बने चैंबर में 16 नग बड़े पीले रंग के प्लास्टिक झिल्ली में पैक किया हुआ 120 किलोग्राम गांजा मिला जिसका मूल्य 24 लाख रुपए आंकी गई है।
इस मामले में सुनील कुमार ओझा पिता स्व. दीनानाथ ओझा (35 ) ग्राम ब्रम्हाइन थाना सुखपुरा जिला बलिया, उत्तरप्रदेश ,अनुज कुमार चैबे पिता उदयशंकर चौबे (38) भरतपुरा थाना सुखपुरा जिला बलिया, उत्तरप्रदेश को गिरफ्तार जिया गया,आरोपी से गांजा के संबंध में पूछताछ करने पर उड़िसा से लाना और उत्तर प्रदेश ले जाना बताये।
उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भुरकर साहू एवं अनु0अधिकारी (पु) बागबाहरा कपिल चन्द्र के निर्देशन में थाना प्रभारी कोमाखान सिद्धेश्वर प्रताप सिंह, शिव कुमार प्रसाद, हरीश साहू, जुनैद खान, विकास साहू द्वारा की गई।