भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक एवं पूर्व विधायक डॉ विमल चोपड़ा ने मेडिकल कॉलेज कि मान्यता पर डीन एवं सर्जन से चर्चा किए…

भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक एवं पूर्व विधायक डॉ विमल चोपड़ा ने मेडिकल कॉलेज कि मान्यता पर डीन एवं सर्जन से चर्चा किए…

March 16, 2022 0 By Central News Service

महासमुंद 16 मार्च 2022/ भारतीय जनता पार्टी चिकित्सा प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक एवं पूर्व विधायक डॉ0 विमल चोपड़ा एवं टीम ने खरोरा स्थित शासकीय जिला अस्पताल पहूँचकर मेडिकल कालेज के डीन डॉ श्रीमती गसीन खान एवं सिविल सर्जन संतोष सोनकर से मुलाकात कर कहा कि केन्द्र सरकार के द्वारा मेडिकल कालेज की मान्यता के लिए जाँच में नेशनल मेडिकल कौंसिल की टीम को पुनः भेजा गया है।

पिछली सभी खामियो को दूर करते हुए मान्यता के लिए जो प्रावधान बनाये गये है उसे अच्छे से पेश किया जाये। जिससे महासमुंद क्षेत्र में मेडिकल कालेज शीघ्र खुल पाये। क्षेत्र के इसी संबंध में लगातार क्षेत्र के सांसद चुन्नीलाल साहू भी प्रयास में लगे हुए हैे। केन्द्रीय स्वास्थ मंत्री डॉ. मनसुख मांनवीया से भी मेरी चर्चा हुई है केन्द्र सरकार शीघ्र मान्यता देने के पक्ष में है। मेडिकल कालेज के डीन डॉ श्रीमती खान ने कहा कि पुनः प्रयास किया जा रहा है नेशनल मेडिकल कौंसिल की टीम कल से जाँच में है आज उनका इस दिन है मान्यता को लेकर जो क्लास है उसे पुरा किया जा रहा है।


डॉ. चोपडा़ ने आशा व्यक्त की कि अगर आने वाले सत्र में महासमुंद मेडिकल कालेज की मान्यता दी जाती है तो क्षेत्र में छात्रो को आशातीत लाभ होगा । केन्द्र सरकार की सेाच है कि स्वास्थय के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव और नागरिको को स्वास्थय लाभ कम खर्च में उपलब्ध होगा।


चर्चा के दौरान पार्षद देवी चंद राठी , सांसद कार्यालय प्रभारी मोहन साहू, सहकार भारती अध्यक्ष जितेन्द्र साहू, युवा नेता राकेश सचदेवा , निराश्रित संघ अध्यक्ष जगन्नाथ छूरा उपस्थित थे।