सिकासार जलाशय से कोडार तक पानी लाने का प्रोजेक्ट होगा किसानों के लिए वरदान सर्वे के लिए बजट में राशि का प्रावधान होने पर, किसानों ने जताया संसदीय सचिव का आभार..

सिकासार जलाशय से कोडार तक पानी लाने का प्रोजेक्ट होगा किसानों के लिए वरदान सर्वे के लिए बजट में राशि का प्रावधान होने पर, किसानों ने जताया संसदीय सचिव का आभार..

March 16, 2022 0 By Central News Service



महासमुंद 16 मार्च 2022/ संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर की पहल पर प्रदेश सरकार द्वारा सिकासार जलाशय से कोडार जलाशय तक प्रस्तावित नहर निर्माण के सर्वे के लिए बजट में राशि का प्रावधान किए जाने पर किसानों में हर्ष व्याप्त है। उनका कहना है कि यह प्रोजेक्ट क्षेत्र के किसानों के लिए किसी वरदान से कम नहीं होगा। प्रस्तावित नहर निर्माण के सर्वे के लिए बजट में राशि का प्रावधान होने पर किसानों ने संसदीय सचिव श्री चंद्राकर का आभार जताया है।


किसान नेता दाउलाल चंद्राकर व अरूण चंद्राकर ने बताया कि संसदीय सचिव व विधायक चंद्राकर द्वारा शुरू से ही सिंचाई व्यवस्था में विस्तार की दिशा में काम किया जा रहा है। कोडार जलाशय की नहरों में 80 फीसदी से अधिक लाइनिंग कार्य कराया जा चुका है। उन्होंने कहा कि रबी सीजन में कोडार बांध खाली होने पर किसानों को पर्याप्त सिंचाई सुविधा नहीं मिल पाती। लिहाजा किसानों की मांग पर संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने गरियाबंद जिले के पैरी परियोजना अंतर्गत सिकासार जलाशय से नहरों के माध्यम से पानी महासमुंद जिले में लाने ध्यानाकर्षित कराया। बाद इसके प्रदेश सरकार ने वर्ष 2022-23 के बजट में सिकासार जलाशय से कोडार जलाशय तक नहर निर्माण के सर्वे के लिए एक करोड़ की राशि का बजट में प्रावधान किया है। इस प्रोजेक्ट के पूरा होने से सिंचाई को लेकर किसानों की चिंता दूर हो सकेगी। खासकर रबी सीजन में कोडार के आरबीसी व एलबीसी दोनों ओर पर्याप्त सिंचाई होगी।

प्रस्तावित नहर निर्माण के सर्वे के लिए बजट में राशि का प्रावधान होने पर जनपद अध्यक्ष यतेंद्र साहू, जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण पटेल, जिला पंचायत सदस्य अमर चंद्राकर, किसान नेता दाउलाल चंद्राकर, अरूण चंद्राकर, जनपद सदस्य कुणाल चंद्राकर, अरीन भागीरथी चंद्राकर, विक्रम महिलांग, रमाकांत ध्रुव, सत्यभान जेंडरे, एश्वर्या राजेश साहू, वीरेंद्र चंद्राकर, राजेश चंद्राकर, राजेंद्र चंद्राकर, सुखेदव साहू, राजू यादव, गोविंद साहू, सचिन गायकवाड़, कुलेश्वर ठाकुर, शिव पटेल, बिहारी पटेल, गंगाप्रसाद धीवर, गिरधर आवड़े, बलराम पटेल, रामा यादव, संतोष साहू, टोमन सिंह ध्रुव, मनराखन ठाकुर, गोवर्धन रैला, रविंद्र चंद्राकर, घनश्याम पटेल, मदन बोरे, किशन देवांगन, लीलू साहू, संतोष चंद्राकर, डा विजय चंद्राकर, टेमन चंद्राकर, नकुल यादव, पुनित ध्रुव, गयालाल जांगड़े, दिलीप चंद्राकर, नरेश सारथी, रहीम खान, रेवाराम साहू, हितेश साहू, तोषण कन्नौजे, सुभाष शर्मा, सुनील शर्मा, अशोक गुप्ता, कौशल चंद्राकर, दीपक चंद्राकर, नीलकंठ जोहले, गुलसागर पटेल, शिव कुमार, दुकालू ध्रुव, जीवन यादव, सोहन साहू, सुरेश साहू आदि ने संसदीय सचिव चंद्राकर का आभार जताया है।