लेन देन महिला स्वास्थ्य अधिकारी ने किया, और बलि का बकरा छोटे कर्मचारी को बनाया,

लेन देन महिला स्वास्थ्य अधिकारी ने किया, और बलि का बकरा छोटे कर्मचारी को बनाया,

March 13, 2022 0 By Central News Service

सीएचएमओ ऑफिस में नौकरी लगवानेपोस्टिंग भ्रष्टाचार के मामले में डाटा ऑपरेटर पर झूठा आरोप लगाकर नौकरी से निकाला,जोगी कांग्रेस ने की दोषियों पर कार्यवाही की मांग।

स्वास्थ्य अधिकारी अनुराधा तिवारी और मनीष मेजवार को पद मुक्त कर धोखाधड़ी का मामला दर्ज करने की मांग।

बेगुनाह के साथ अत्याचार नहीं करेंगे बर्दाश्त – प्रदीप साहू

दोषियों स्वास्थ्य कर्मचारियों पर कार्यवाही और निर्दोष कुलदीप नायक की बहाली नहीं करने पर करेंगे स्वास्थ्य विभाग का घेराव।

रायपुर छत्तीसगढ़ दिनांक 13 मार्च 2022। अजीत जोगी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप साहू ने कहा स्वास्थ्य विभाग में भ्रष्टाचार किस कदर हावी है। इसका मामला एक ऑडियो क्लिप से जगजाहिर हो गया है, बावजूद इसके भ्रष्ट स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा सीख ना लेते हुए उल्टे निर्देश छोटे कर्मचारी डाटा एंट्री ऑपरेटर कुलदीप नायक को बलि का बकरा बना दिया गया। लेन-देन की बात स्वास्थ्य अधिकारी अनुराधा तिवारी का सामने आया और डरा धमका कर दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी कुलदीप नायक को जबरदस्ती दबाव डालकर इस्तीफा ले लिया गया । उक्त घटना के बाद जोगी कांग्रेस ने आज गोल बाजार थाने के प्रभारी को ज्ञापन सौंपकर दोषी भ्रष्ट अधिकारियों के विरुद्ध मानसिक प्रताड़ित के अब शब्द एवं धोखाधड़ी का मामला दर्ज करते हुए शासन से ऐसे अधिकारियों को पद मुक्त करने की मांग की है।

प्रदीप साहू ने कहा छत्तीसगढ़ में किसी भी छत्तीसगढ़िया और बेगुनाहों के साथ अत्याचार बर्दाश्त नहीं करेंगे हर स्तर में इसका विरोध करेंगे जरूरत पड़ने पर पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए जेल भी जाने के लिए तैयार हैं।

प्रदीप साहू ने बताया कि दैनिक वेतन कर्मचारी डाटा ऑपरेटर कुलदीप नायक को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय जिला रायपुर में एनएच. एम. कर्मी दिनांक 08.03 2022 को समय दोपहर 1:00 बजे उक्त कार्यालय से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी महोदया के आदेशानुसार, मो नं 8770842742 से अनुराधा सिंह तिवारी ने इन्हें कार्यालय में उपस्थित होने का आदेश दिया। तद्उपरात मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी महोदया डॉ मीरा बघेल के समक्ष कुलदीप नायक उपस्थित हुआ जहाँ पर मनीष मेजरवार पद- डी.पी.एम. अनुराधा सिंह तिवारी पद- सी.डी.एम उपस्थित थे। मनीष मेजरवार द्वारा कुलदीप नायक पर आरोप लगाया गया कि तुमने कार्यालय में सेवा हेतु आए अभ्यर्थियों से रूपया का लेन-देन किया है। इस आरोप पर वह दंग रह गया।

पिड़ित कुलदीप नायक ने कहा कि मैने किसी भी अभ्यर्थी से किसी भी प्रकार का आर्थिक लेन-देन नही किया फिर भी मुझसे दबाव बनाकर पत्र में हस्ताक्षर करा लिया गया। इन सभी क्रियाकलापों के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी महोदया मूकदर्शक बनी रही
कुलदीप नायक ने बताया की आपके द्वारा लगाया गया यह आरोप निराधार है। तद्उपरात कुलदीप नायक को कार्यालय के प्रथम तल कक्ष क 24 में ले जाकर मनीष मेजरवार द्वारा अपशब्दों का प्रयोग करते हुए सेवा से त्यागपत्र देने दबाव डाला गया और एफ.आई. आर कर भविष्य को बर्बाद कर करने की धमकी दी और पिडित से 20,000/- रू लेकर यह कहा गया कि तुमने यह रूपये अभ्यर्थियों से लिए है जो पूर्णत असत्य व प्रायोजित है। इन सभी उच्च पदों पर आसीन अधिकारियों द्वारा प्रत्येक प्रकार से दबाव बनाकर मानसिक रूप से प्रताड़ित कर डरा-धमका कर कोरे कागज पर पिडित के हस्ताक्षर लिए गए और पिडित 08/03/2022 तक सेवा में कार्यरत था जबकी अधिकारियों द्वारा छल पूर्वक पिछले माह 01/02/2022 के त्याग रही। इन सभी पर कार्यवाही नितांत आवश्यक है।

छत्तीसगढ़ नर्सिंग संगठन प्रदेश अध्यक्ष योगेंद्र देवांगन ने कहा स्वास्थ्य विभाग रायपुर में रूपयों का लेन- कर मनचाही पोस्टिंग का गोरख धंधा जोर-शोर से चल रहा है। ज्ञात हो कि उक्त कार्यालय द्वारा पूर्व में भी कई अपात्र अभ्यर्थियों की भर्ती स्टाफ नर्स व अन्य पदो पर की गई है। जिनके पास पर्याप्त योग्यता डिग्री तक नहीं है उन्हें भी रूपयों का लेन-देन कर सेवा पर रखा गया है यह अवैध कृत्य वर्तमान में भी निरंतर जारी है।

तरुण सोनी नसीब अशरफ ने संयुक्त बयान जारी कर बताया की इस प्रकार से स्वास्थ्य विभाग रायपुर के कुछ अधिकारी / कर्मचारी रूपयों के लालच में आम जनता की जान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं जो कि दण्डनीय अपराध की श्रेणी में आता है। अतः मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में कार्यरत इस प्रकरण में सम्मिलित मनीष मेजरवार व अनुराधा सिंह तिवारी के विरूद्ध न्यायिक जांच कर एफ۔आई ۔आर दर्ज़ कर कठोर कार्यवाही करें।

प्रार्थी कुलदीप नायक ,तरुण सोनी योगेन्द्र देवांगन ,अविनाश साहू,सन्नी सिंह होरा, नजिब असरफि ,दुर्गेश सारथी,राज नायक, सन्नी तिवारी, दुर्गेश देवांगन,मनीष धीवर,मनसु निहाल,रोहित नायक, आदि प्रमुख लोग शामिल थे