बागबाहरा महाविद्यालय में कैंटीन उद्घाटन एवं वार्षिकोत्सव का आयोजन ,प्रतिभावान छात्र -छात्राएं हुए सम्मानित..
March 13, 2022बागबाहरा 13 मार्च 2022/ शासकीय खेमराज लक्ष्मीचंद कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय बागबाहरा में कैंटीन उद्धघाटन एवं वार्षिक स्नेह सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि द्वारिकाधीश यादव विधायक एवं संसदीय सचिव छ. ग. शासन , विशिष्ट अतिथि हीरा सेतराम बघेल अध्यक्ष न.प बागबाहरा ,तेजन चन्द्राकर पूर्व मंडी अध्यक्ष ,रूपेश गोयल पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष शास महा. बागबाहरा पुष्पेंद्र चन्द्राकर अध्यक्ष एलुमिनी समिति शास. महाविद्यालय बागबाहरा, भूपेंद्र ठाकुर अध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेंटी बागबाहरा नवनीत सलूजा ,देवेश साहू ,राहुल सलूजा एल्डर मेंन न.पा.परिषद बागबाहरा,दुर्गा सागर पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष शासकीय महाविद्यालय बागबाहरा,रवि निषाद ब्लॉक अध्यक्ष ग्रामीण ,सिकन्दर ठाकुर ,गणेश शर्मा,एडिसन ठाकुर,बी आर मांझी ,करतार सिंग नायक,खोमन साहू, दीपक अग्रवाल आदि उपस्थित रहे I कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के प्राचार्य श्री बी एस ठाकुर ने की।
संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव जी ने फीता काटकर कैंटीन का उद्धघाटन किया तथा महाविद्यालय प्रांगण में गार्डन निर्माण हेतु भूमिपूजन किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संस्था के प्राचार्य बी एस ठाकुर ने महाविद्यालय से संबंधित विभिन्न जानकारियाँ प्रस्तुत की तथा अतिथियों को महाविद्यालय की वस्तु अतिथि से अवगत कराया एवं आगामी वार्षिक परीक्षा के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की ।
महाविद्यालय के एलुमिनी समिति के अध्यक्ष पुष्पेंद्र चंद्राकर ने विभिन्न माँगो को संसदीय सचिव के समक्ष रखा जिसमें सभागार निर्माण,महाविद्यालय में अतिरिक्त भवन निर्माण ,मंच निर्माण एवं कैंटीन में बिजली तथा पानी की सुविधा उपलब्ध करने से संबंधित प्रमुख मांगे थी ।
अपने उदबोधन में संसदीय सचिव ने सभी माँगो को संज्ञान में लेते हुए शीघ्र ही इन माँगो को पूरा करने का आश्वासन दिया तथा झलप चौक बागबाहरा से महाविद्यालय तक छात्रों के लिए एक कालेज बस प्रारंभ करने के लिए प्रयासरत रहने की बात कही ,छात्रों को प्रेरित करते हुए उन्होंने सभी को अपनी प्रतिभाओ को सामने लेन की बात कही तथा महाविद्यालय में कुछ भी कमी होने पर हर संभव मदद के लिए भरोसा दिलाया गया।
कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्र(शिक्षा, खेल,नृत्य ,संगीत आदि ) क्षेत्रोंमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।साथ ही विगत दिनों मेगा रा. से .यो शिविर मचेवा में आयोजित शिविर में भाग लेने वाले एवं महाविद्यालय से एनएसएस में पहली बार सी-प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाले स्वयंसेवक (टेसराम, नेहा साहू ,दीपिका साहू)एवं समस्त स्वयमसेवको को भी सम्मानित किया गया।
इस समारोह में छात्रों ने अनेक मनमोहक गीत -संगीत एवं नृत्य प्रस्तुत किये जिनमे छत्तीसगढ़ की संस्कृति की अनुपम छटा को बिखेरते हुए सुवा, करमा और देवी जसगीत की प्रस्तुति ने दर्शकों के मन को मोह लिया।
इस अवसर पर वरिष्ठ प्राध्यापक एस. जी रात्रे,प्रमुख ग्रंथपाल डॉ. लक्ष्मण सिंह साहू,प्रो.एस. दीवान,आई क्यू एस सी प्रभारी डॉ एल पी पटेल .नेक प्रभारी प्रो.भूमिका शर्मा, रेडक्रॉस प्रभारी प्रो गजानंद बुड़ेक , लैब सहायक नीलमणि साहू,लिलेश्वरी साहू,क्रीड़ा अधिकारी पालन कुमार दीवान,प्रो मीरा निषाद, प्रो नीतिशा बजाज एवं के समस्त छात्र -छात्रायें उपस्थित थे।
मंच संचालन प्रो.गजानंद बुडेक,प्रो. भूमिका शर्मा के साथ महाविद्यालय के पूर्व छात्र टेसराम पटेल एवं वेदिता चंद्राकर ने किया ।