महामाया मंदिर तक सीसी सड़क निर्माण के साथ कराया जाएगा पिचिंग कार्य बजट में हुई घोषणा के बाद ग्रामीणों ने किया संसदीय सचिव का अभिनंदन…
March 12, 2022
महासमुंद 12 मार्च 2022/ ग्राम अछोला के महामाया मंदिर तक सीसी सड़क निर्माण के साथ ही पिचिंग कार्य कराया जाएगा। संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर के प्रयास से इसके लिए बजट में प्रावधान किया गया है। आज शनिवार को मंदिर समिति के पदाधिकारियों व ग्रामीणों ने मुलाकात कर संसदीय सचिव श्री चंद्राकर का आभार जताया है।
ग्राम अछोला में महामाया मंदिर तक सीसी रोड व यहॉ पिचिंग के लिए मंदिर समिति के पदाधिकारियों व ग्रामीणों द्वारा लगातार मांग की जा रही थी। जिसे गंभीरता से लेते हुए संसदीय सचिव व विधायक चंद्राकर ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का ध्यानाकर्षित कराया था। बाद इसके इस साल के बजट में इसके लिए प्रावधान किया गया। इस बहुप्रतीक्षित मांग को बजट में शामिल किए जाने पर मंदिर समिति के पदाधिकारियों व ग्रामीणो में हर्ष व्याप्त है।
आज शनिवार को संसदीय सचिव निवास पहुंचकर संसदीय सचिव चंद्राकर से मुलाकात की और प्रदेश सरकार का आभार जताते हुए संसदीय सचिव चंद्राकर का अभिनंदन किया। उपसरपंच योगेश कुमार यादव, विश्वनाथ धीवर, नानकचंद सिंह ठाकुर, आशीषधर दीवान, किशन चंद्राकर, अजय साहू, बेनीराम साहू, संतोष साहू, मोहन लाल यादव, संतोष साहू, केवल रैला, व्यासनारायन साहू, चुन्नुराम साहू, लीलाधर यादव, नारद साहू, दिलीप धृतलहरे, बीना साहू, मोनिका साहू, त्रिवेणी साहू, तुलसी चतुर्वेदी, पुना राम धृतलहरे, मिथलेश साहू, चेतनलाल साहू, सुदामा साहू आदि ने संसदीय सचिव चंद्राकर का आभार जताया है।