रायपुर जिला माहेश्वरी युवा संगठन के द्वारा मारुति मंगलम भवन में फागोत्सव 2022 का आयोजन

रायपुर जिला माहेश्वरी युवा संगठन के द्वारा मारुति मंगलम भवन में फागोत्सव 2022 का आयोजन

March 12, 2022 0 By Central News Service

रायपुर:फागोत्सव को सतलब रंग तरंभ जीवन में उमंग। होली परंपरा, उल्लास और खुशियों के संयोग का उत्सव है।” कोरोना महामारी से अब लोग उबरने लगे हैं और अपने अपने
तरीके से होली का पर्व मनाने की तैयारियों में जूट हुए हैं। कोरोना महामारी के कारण दो साल से कोई सा भी त्यौहार ठीक ढंग से नहीं मना पाया है, और होली तो रंगोल्लास और भाईचारे वाला उत्सव हैं, रायपुर जिला माहश्वरी युवा संगठन द्वारा कोरोना से उबरने के बाद होली के पहले रविवार को होली मिलन समारोह का आयोजन फागोत्सव- 2022 के रूप में किया जा रहा है। इस अवसर पर एक साथ संस्कृति के तीन रंगों में रंगकर मस्ताना ग्रुप, कोलकाता द्वारा मारवाड़ी भाषा में फगुआ गीतों से फुलों की होली का आनंद लिया जायेगा। बच्चों के लिए फन जोन बनाया जा रहा
रायपुर जिला माहेश्वरी युवा संगठन के अध्यक्ष रमेश झंवर एवं सचिव राकेश सोमानी ने बताया कि इस वर्ष “फागोत्सव-2022” का आयोजन किया जा रहा है और इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण आवाज मरुधर की “मस्ताना गुप, कोलकाता” द्वारा मारवाड़ी भाषा में फाग गीतों की संगीतमय प्रस्तृति दी जायेगी।कार्यक्रम 13 मार्च 2022 दिन रविवार समय शाम 4 रात्रि 10 बजे तक स्थान मारुति मंगलम भवन श्रीनगर रोड गुढ़ियारी रायपुर में रखा गया है।

इस कार्यक्रम का संयोजन रायपुर जिला माहेश्वरी युवा संगठन रायपुर,माहेश्वरी युवा मंडल रायपुर,माहेश्वरी युवा संगठन गुढ़ियारी और महेश युवा संगठन रायपुर के संयुक्त तत्वावधान में रखा गया है।