रासेयो सात दिवसीय संयुक्त मेगा शिविर का समापन….

रासेयो सात दिवसीय संयुक्त मेगा शिविर का समापन….

March 12, 2022 0 By Central News Service

महासमुंद 12 मार्च 2022/ शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद की संगठन व्यवस्था में राष्ट्रीय सेवा योजना सात दिवसीय संयुक्त मेगा शिविर ग्राम मचेवा में महाविद्यालय छात्रावास में 05 मार्च से 11 मार्च तक आयोजित किया गया इस सात दिवसीय मेगा शिविर का संचालन जिला संगठक रासेयो एवं शिविर नोडल अधिकारी डॉ मालती तिवारी व कार्यक्रम अधिकारी एवं शिविर प्रभारी अजय कुमार राजा द्वारा किया गया।

कल दिनांक 11 मार्च 2022 को शिविर का समापन समारोह आयोजित हुआ जिसके मुख्य अतिथि प्रो. केशरी लाल वर्मा कुलपति पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर छत्तीसगढ़, अध्यक्षता डॉ ज्योति पांडेय प्राचार्य शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद,विशिष्ट अतिथि अनिता जी रावटे सदस्य राज्य महिला आयोग, छ.ग. उड़ान सामाजिक आर्थिक उत्थान संस्था महासमुंद रासेयो सम्माननीय सलाहकार, सुश्री डॉ. नीता बाजपेयी रासेयो कार्यक्रम समन्वयक पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर, अरुणा शुक्ला अध्यक्ष महिला नागरिक बैंक महासमुंद रासेयो सम्माननीय सलाहकार , डॉ. सरोज चंद्राकर प्राचार्य इंडियन कॉलेज ऑफ एजुकेशन बेलसोंडा महासमुंद, तारा चंद्राकर संरक्षक श्याम बालाजी बीएड महाविद्यालय महासमुंद, शेष नारायण गुप्ता महासमुंद उपस्थित रहे ।

कार्यक्रम की शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद जी की छायाचित्र पर माल्यार्पण कर किया गया । तत्पश्चात स्वयंसेवकों द्वारा रासेयो लक्ष्य गीत प्रस्तुत किया ,अतिथियों के स्वागत के लिए स्वागत नृत्य स्वयंसेवकों द्वारा प्रस्तुत किया गया , सम्माननीय अतिथियों के स्वागत पश्चात शिविर प्रतिवेदन डॉ. मालती तिवारी शिविर नोडल अधिकारी द्वारा प्रस्तुत किया जिसमे चबूतरा निर्माण, रासेयो हर्बल गार्डन व शहीद स्मृति उद्यान की साफ सफाई कर व्यवस्थित करना, परिसर स्वच्छता , सोख्ता निर्माण आदि परियोजना कार्य के अंतर्गत श्रमकार्य किए उसकी संक्षिप्त जानकारी बताया गया , समापन समारोह के मुख्य अतिथि प्रो. श्री केशरी लाल वर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा की राष्ट्रीय सेवा योजना एक ऐसा माध्यम है जिससे हमारे व्यक्तित्व का विकास होता है, और कहा की राष्ट्रीय सेवा योजना को पाठ्यक्रम में जोड़ने के लिए छ. ग. शासन को ज्ञापन सौंपने की बात कही जिससे छात्र छात्राएं एनएसएस के बारे में पाठ्यक्रम में पढ़ सकेंगे । डॉ. ज्योति पांडेय द्वारा शिविर के सभी कार्यों को सराहना करते हुए सभी शिवरार्थियों को सफल रूप से शिविर का संचालन करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए सभी को शुभकामनाएं प्रदान किया साथ जीवन में आगे बढ़ने के लिए लक्ष्य निर्धारण आवश्यक है करके बताया । श्रीमती अनिता जी रावटे ने अपने उद्बोधन में राष्ट्रीय सेवा योजना अनुशासन और संस्कार सिखाती है हम किस प्रकार से अनुशासन में रहकर शिविर में रहते है उसे अपने दैनिक जीवन में शामिल करने को कहा , साथ ही महिलाओं में हो रहे उत्पीड़न हेतु समिति गठित कर उस समिति में महिलाएं अपने आत्मरक्षा एवं आत्मबल का विकास करें। सुश्री डॉ नीता बाजपेयी ने कहा की राष्ट्रीय सेवा योजना मैं नहीं हम की धारना है, राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से समाज में सम्मान का स्थान प्राप्त हो जाता है । शिविर में रक्त परीक्षण , सिकल सेल परीक्षण आयोजित कर दूसरों को रक्तदान करने के लिए उत्साह करना यह भी एक बहुत बड़ा कार्य है । श्रीमती अरुणा शुक्ला जी ने इस प्रकार से शिविर लगने से स्वयंसेवकों के दैनिक दिनचर्या एवं बौद्धिक क्षेत्र में विकास होता है जिसे हम इस कैंप की सफलता कह सकते है ।सभी अतिथियों के उद्बोधन पश्चात शिविर दिनचर्या का पत्रिका नई पहल का विमोचन सम्माननीय अतिथियों द्वारा किया गया ।

तत्पश्चात सभी 8 इकाइयों के कार्यक्रम अधिकारी एवं शिवरार्थियों को इकाई वार शिविर का प्रमाण पत्र एवं प्रतीक चिन्ह अतिथियों के हाथों से प्रदान किए ।शिविर के बौद्धिक सत्र एवं सांस्कृतिक संध्या के दौरान प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था जिसमे पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम फगनी बरिहा, द्वितीय ईशा साहू, तृतीय टेनुम राज पटेल एवं फैंसीड्रेस प्रतियोगिता में प्रथम प्रवीण कुमार(बिरसा मुंडा), द्वितीय इशिका (रानी लक्ष्मीबाई), तृतीय स्थान गुलाब कुमार सेन (रामकृष्ण परमहंस) को सम्माननीय अतिथियों के हाथों प्रतीक चिन्ह भेंट का सम्मानित किया गया ।

कार्यक्रम अधिकारी राजेश्वरी सोनी पीजी कॉलेज महासमुंद,शासकीय बागबाहरा महाविद्यालय ओमप्रकाश मरावी, निर्मल बंजारे श्याम बालाजी बी एड कालेज महासमुंद, चुम्मन लाल निषाद इंडियन कॉलेज महासमुंद, ह्यूमा लिली एवं तरुण ध्रुव शासकीय नवीन चिरको महाविद्यालय, अंजली कर गुड शेफर्ड इंग्लिश मीडियम स्कूल महासमुंद, गीतांजली यादव श्याम विद्यामंदिर महासमुंद के मार्गदर्शन एवं दलनायकों के नेतृत्व में यह सात दिवसीय संयुक्त मेगा शिविर का परियोजना कार्य एवं अन्य गतिविधियां का सफलतापूर्वक कार्य किया गया ।

इस समापन समारोह में सभी सम्मिलित महाविद्यालय व विद्यालय के प्राध्यापक ,कर्मचारी गण उपस्थित रहे । इस शिविर में कुल 230 शिवरार्थी सम्मिलित हुए थे , शिविर दल नायक वरिष्ठ स्वयंसेवक प्रकाशमणि साहू को बनाया गया था। शिविर की समापन समारोह आभार प्रदर्शन कार्यक्रम अधिकारी ह्यूमा लिली दीवान ने किया, मंच संचालन कार्यक्रम अधिकारी व शिविर प्रभारी अजय कुमार राजा द्वारा किया गया ।