
रासेयो संयुक्त मेगा शिविर में चौथे दिन अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के रूप मेें महिलाओं ने संबोधित कर.. समाचार पत्र का विमोचन किया…
March 9, 2022
महासमुंद 09 मार्च 2022/ राष्ट्रीय सेवा योजना सात दिवसीय संयुक्त मेगा शिविर शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद की संगठन व्यवस्था में छात्रावास में दिनांक 08 मार्च 2022 को शिविर का चतुर्थ दिवस में शिविर दिनचर्या अनुसार सुबह प्रभात फेरी निकाला गया , प्रभात फेरी पश्चात स्फूर्ति योग प्रिंस चक्रधारी, दुर्गा , पिलाराम बरिहा एवं जुंबा प्रशिक्षण श्री हितेश यादव द्वारा शिवरार्थियों को प्रतिदिन दिया जा रहा है ।तत्पश्चात स्वल्पाहार के पश्चात परियोजना कार्य के अंतर्गत शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद की बाउंड्री वॉल के बाहर सड़क किनारे चबूतरा निर्माण कार्य के साथ साथ ,परिसर के सामने स्वच्छता अभियान चलाया, महाविद्यालय में नवीन स्थापित जिम पर स्वच्छता अभियान चला कर वहां पर उगे कंटीली झाड़ियों एवं अपशिष्ट कचड़े की सफाई किया गया । तत्पश्चात स्नान एवं भोजन पश्चात बौद्धिक सत्र प्रारंभ हुआ बौद्धिक सत्र का शुभारंभ स्वामी विवेकानंद एवं मां सरस्वती की छायाचित्र में माल्यार्पण कर किया गया ।
बौद्धिक सत्र में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मेघा टेम्बुलकर ए.एस.पी. महासमुंद, पूजा बंसल, सी.ई.ओ.जनपद पंचायत बागबाहरा, डॉ. ए.करीम सम्मानिय रासेयो सलाहकार, तारिणी चंद्राकर, आस्था वूमेन संस्था, लक्ष्यदूत समिति से जितेन्द्र चंद्राकर, दीपक दुबे, ईश्वर चंद्राकर ,झलेश साहू, सुधा शर्मा उपस्थित रहे। पत्रकार उत्तरा विदानी, निल माधव सिंह, रेणुका निषाद,राजेश्वरी तिवारी उपस्थित रहे ।

मुख्य वक्ता मेघा टेम्बुलकर साहू द्वारा सभी शिवारार्थियों को अपने लक्ष्य निर्धारित कर पढ़ने और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया । सुश्री पूजा बंसल द्वारा अपने पढ़ाई जीवन को बताते हुए हमे किस प्रकार से कठिन परिश्रम करने के पश्चात उसका फल प्राप्त होता है और किस प्रकार से हम अपने जीवन में आगे बढ़ सकते है। इस पर प्रकाश डाले, डॉ. ए. करीम द्वारा रासेयो गतिविधि के बारे में शिवरार्थियों को एनएसएस से दिल से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित किया, देशी खेल के बारे में स्वयंसेवकों को बताया , तारिणी चंद्राकर द्वारा महिला दिवस के अवसर पर नारी शक्ति की विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान किया गया । जितेंद्र चंद्राकर द्वारा समाज सेवा के माध्यम से व्यक्तित्व का विकास पर प्रकाश डाला एवं उपस्थित सभी अतिथियों ने सभी को सफल शिविर संचालन करने शुभकामनाएं दी ।बौद्धिक सत्र में उपस्थित अतिथि को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया बौद्धिक सत्र में प्रतिदिन समाचार पत्र का विमोचन किया जाता है जिसमे समाचार पत्र नई पहल का विमोचन श्रीमति मेघा टेंबुलकर एवं सुश्री पूजा बंसल के द्वारा किया गया । बौद्धिक सत्र एवं चाय काल बाद देशी खेल खेलाया गया , तत्पश्चात रात्रिकालीन भोजन पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम में बस्तरिया, छत्तीसगढ़ी एवं विभिन्न संस्कृति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम शिवरार्थियों द्वारा प्रस्तुत किया गया, सांस्कृतिक कार्यक्रम में ग्रामीण जन भी उपस्थित रहे ।

शिविर का संचालन डॉ. मालती तिवारी , जिला संगठक रासेयो एवं शिविर नोडल अधिकारी व अजय कुमार राजा कार्यक्रम अधिकारी एवं शिविर प्रभारी एवं कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती राजेश्वरी सोनी पीजी कॉलेज महासमुंद,शासकीय बागबाहरा महाविद्यालय ओमप्रकाश मरावी, निर्मल बंजारे श्याम बालाजी बी एड कालेज महासमुंद, चुम्मन लाल निषाद इंडियन कॉलेज महासमुंद, ह्यूमा लिली एवं तरुण ध्रुव शासकीय नवीन चिरको महाविद्यालय, अंजली कर गुड शेफर्ड इंग्लिश मीडियम स्कूल महासमुंद, गीतांजली यादव श्याम विद्यामंदिर महासमुंद के मार्गदर्शन एवं दलनायकों के नेतृत्व में कर रहे है। बौद्धिक सत्र एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का मंच संचालन स्वयंसेविका विधि सोनी एवं मनीषा कोसरे ने किया ।

