महासमुंद -छत्तीसगढ़ लरिया वंश निषाद समाज ने मनाया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस…
March 6, 2022महासमुंद 06 मार्च 2022/ खल्लारी में छत्तीसगढ़ लरिया वंश निषाद समाज ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मना कर समाज के यथोचित महिलाओं को सम्मानित किया।
गौरतलब है कि आज पुरे विश्व में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है । इसी तर्ज पर खल्लारी में लरिया वंश निषाद समाज के द्वारा कलश यात्रा निकाल कर समाज के उत्कृष्ट कार्य करने वाले महिलाओं को समाज के द्वारा प्रोत्साहित कर सम्मानित किया गया।
समाज के जनक निषाद ने कहा कि हमारे समाज का नाम त्रेतायुग से चलें आ रहें है ,हम भवसागर के वैतरणी में अपना काम किए है तो आज हम पीछे नहीं रह सकते हमारे समाज के बेटियां एवं महिलाओं ने समाज के ग्राम, क्षेत्र एवं प्रदेश में नाम रौशन कर रही है। जो हमारे समाज के लिए गौरवपूर्ण बात है।
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस कि इस अवसर पर समाज के जिलाध्यक्ष चमन निषाद, उपाध्यक्ष एवं क्षेत्रीय अध्यक्ष निषाद समाज खल्लारी भगत राम निषाद, जनक निषाद, घनश्याम निषाद, पुनम निषाद,दिलीप निषाद प्रदेश उपाध्यक्ष, तरूण निषाद पिथौरा क्षेत्र क्रमांक 1 अध्यक्ष, कांतू निषाद अध्यक्ष पिथौरा क्षेत्र क्रमांक 2, थानु राम निषाद जी, बालमुकुंद निषाद, रवि निषाद, जानकी निषाद, पिंगला निषाद, पार्वती निषाद, मालती निषाद, सुमति निषाद, रामेश्वरी निषाद, हेमिन निषाद, बोधनी निषाद ,प्रमिला निषाद सहित बहुतायत कि संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे।