यूनिवर्सिटी पहुंचें छात्राएं : ऑफलाइन परीक्षा का किया विरोध,ऑन लाइन परीक्षा लेने की मांग, अगर दो दिन में मांग पूरी नहीं हुई तो…..

यूनिवर्सिटी पहुंचें छात्राएं : ऑफलाइन परीक्षा का किया विरोध,ऑन लाइन परीक्षा लेने की मांग, अगर दो दिन में मांग पूरी नहीं हुई तो…..

March 5, 2022 0 By Central News Service

रायपुर : पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय (PRSU) में आज 500 से अधिक छात्र-छात्राएं ऑफलाइन परीक्षा के विरोध में पहुँचें।
उन्होंने जैसे शिक्षा वैसे परीक्षा की मांग को लेकर जमकर प्रदर्शन किया और कुलपति के नाम कुल अनुशासक को ज्ञापन सौंपा। छात्रों का कहना है कि कोरोना महामारी के कारण सभी कॉलेज बंद थे। कुछ महीने ऑनलाइन पढ़ाई हुई है। लेकिन दूर-दराज से आने वाले छात्र नेटवर्क संबंधित समस्या से जूझ रहे थे। जिसके कारण उनकी पढाई पूरी तरह से प्रभावित हुई है। ऐसे में ऑफलाइन मोड में परीक्षा लेना अनुचित होगा।

NSUI रायपुर महासचिव प्रशांत गोस्वामी ने बताया कि ऑफलाइन परीक्षा के विरोध रैली और प्रदर्शन में लगभग 500 से ज्यादा छात्र- छात्राएं बालोद, धमतरी,रायपुर बेमेतरा और गरियाबंद जिले से आए थे। सभी छात्रों की मांगों को लेकर कुलपति के नाम कुल अनुशासक को ज्ञापन सौंपा गया। उन्होंने कहा अगर दो दिन के अंदर हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
कुल अनुशासक ने क्या कहा
पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय के कुल अनुशासक आशीष कुमार को छात्रों ने ज्ञापन सोंपे आज अवकाश था इसलिए सोमवार कुलपति को यह ज्ञापन सौंपा जाएगा। जिसके बाद इन मांगों को लेकर गठित टीम द्वारा विचार विमर्श कर छात्रहित में निर्णय लिया जाएगा।

इनकी रही उपस्थिति
विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपने वक्त हनी बग्गा, राष्ट्रीय संयोजक NSUI,प्रशांत गोस्वामी जिला महासचिव NSUI रायपुर, निखिल बंजारी जिला महासचिव NSUI रायपुर, अजय सिन्हा जिला उपाध्यक्ष NSUI धमतरी,संकल्प मिश्रा,हेमंत पाल, विनोद कश्यप, देव निर्मलकर अमर अग्रवाल, राजकुमार यादव , देव निर्मलकर, केशव सिन्हा , विकास राजपुताना,सुर्यप्रताप बंजारे इत्यादि छत्तीसगढ़ NSUI पदाधिकारी सहित कई छात्र-छात्राएं की उपस्थिति रही।।