शराब दुकान खोलने के विरोध में लामबंद हुए भाजपाई .. गंगाजल कि कसम खाने वाले आज छत्तीसगढ़ की दयनीय स्थिति ला रहे है- अलका चंद्राकर,

शराब दुकान खोलने के विरोध में लामबंद हुए भाजपाई .. गंगाजल कि कसम खाने वाले आज छत्तीसगढ़ की दयनीय स्थिति ला रहे है- अलका चंद्राकर,

March 4, 2022 0 By Central News Service

एसडीएम को सौंपा ज्ञापन


महासमुंद 04 मार्च 2022/ बागबाहरा सहित महासमुंद जिले के तीन स्थानों पर नए अंग्रेजी प्रीमियम शराब दुकान खोलने का शासन के निर्णय का विरोध स्वरूप अलका चंद्राकर जिला पंचायत सदस्य एवं पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा महिला मोर्चा सहित पांचों मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा द्वारा महामहिम राज्यपाल के नाम से अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को ज्ञापन सौंपा गया। महासमुंद जिले के बागबाहरा महासमुंद सरायपाली में नए प्रीमियम अंग्रेजी शराब दुकान नगर के मुख्य मार्ग में प्रस्तावित है जिसका भाजपा महिला मोर्चा विरोध करती है यदि दुकान खोली जाती है तो दुकान के सामने पंडाल लगाकर धरना प्रदर्शन दुकान को बंद करने के लिए आंदोलन किया जाएगा।

महिला मोर्चा प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष , जिला पंचायत सदस्य अलका नरेश चंद्राकर ने कहा कि बड़े शर्म की बात है कि गंगाजल की झूठी कसम खाकर शराबबंदी की बात करने वाली लबरा कांग्रेस सरकार गांव गांव में अवैध दारू भट्ठी सेंटर चला रही है और इससे जी नहीं, भरा तो नगरों में नए अंग्रेजी शराब दुकान खोलने जा रही है यह कांग्रेस सरकार के चाल चरित्र चेहरा को दर्शाता है। छत्तीसगढ़ के महिलाओं का जींदगी शराब के नाम से गर्त में चला गया है , आखिरकार प्रदेश सरकार इसकी जवाब देगी।

अलका चंद्राकर जी ने कहा कि कोरोना काल के दौरान समस्त प्रदेश वासियों ने शराब दुकान ना खोलने कि मांग किए थे, लेकिन पैसे कमाने कि लत में कांग्रेस सरकार अंधी हो गई है। इसलिए वह राज्य कि भलाई छोड़कर जगह जगह शराब दुकान खोलने कि प्रस्ताव कर रहे हैं।


तेंदूकोना ग्राम की घटना प्रशासनिक अक्षमता का परिणाम है कि पंचायत द्वारा शराब दुकान खोलने का प्रस्ताव मजबूरी व शासन को आईना दिखाने के लिए पास किया गया जहां 10 _15 जगहों में मुख्य मार्ग में अवैध शराब बिक्री की शिकायत करते करते ग्रामीण जन थक गए तो आक्रोश के कारण ग्राम सभा में ग्राम वासियों द्वारा प्रस्ताव किया गया, आर्थिक रूप से दिवालिया कर्ज में डूबी सरकार के पास शराब बेचकर राजस्व कमाना प्रमुख उद्देश्य हो गया। उन्हें यहां के महिलाओं बच्चों की चिंता नहीं है पैसा कमाना मुख्य उद्देश हो गया है।

आज ज्ञापन सौंपने वाले में प्रमुख रूप से मुख्य उकिया शंकर तांडी पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष, ज्योति साहू, हेमा साहू, पांच मंडल महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष गण डिंपल ध्रुव, उमा सोनी, सुत्री कांति पटेल, जीवनी साहू, कल्पना सिन्हा, सरपंच चमेली साहू, उपसरपंच पिंकी चंद्राकर, भारती साहू, ममता सोनवानी, प्रेम भाई, तुलसी यादव, नरेश चंद्राकर भाजपा प्रदेश किसान मोर्चा विशेष आमंत्रित सदस्य, पीलेश्वर पटेल मंडल अध्यक्ष ,देवानंद शर्मा, नारायण तांडी युवा मोर्चा अध्यक्ष, नितेश पांडे महामंत्री, राकेश चंद्राकर सहित बड़ी संख्या में भाजपाइयों के सदस्यगण सहित महिलाएं उपस्थित रहीं।