कोलपदर में बनेगी पानी टंकी, संसदीय सचिव ने किया निर्माण कार्य का शुभांरभ.. टंकी के साथ ही पाइपलाइन विस्तारीकरण के बाद ग्रामीणों को मिलेगा साफ पानी..

कोलपदर में बनेगी पानी टंकी, संसदीय सचिव ने किया निर्माण कार्य का शुभांरभ.. टंकी के साथ ही पाइपलाइन विस्तारीकरण के बाद ग्रामीणों को मिलेगा साफ पानी..

March 4, 2022 0 By Central News Service



महासमुंद 04 मार्च 2022/ संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने ग्राम पंचायत कोलपदर में जल जीवन मिशन के तहत पानी टंकी निर्माण व पाइपलाइन विस्तारीकरण कार्य का शुभांरभ किया।


आज शुक्रवार को ग्राम पंचायत कोलपदर में जल जीवन मिशन के तहत पानी टंकी निर्माण व पाइपलाइन विस्तारीकरण कार्य के लिए भूमिपूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि संसदीय सचिव चंद्राकर मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद अध्यक्ष यतेंद्र साहू ने की। विशेष अतिथि के रूप में जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण पटेल, मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के सदस्य मोहित ध्रुव, जनपद सदस्य हेमंत डडसेना, कुणाल चंद्राकर, कमलेश ध्रुव, चंद्रकुमार दीवान, विवेक पटेल, सीटू सलूजा, सचिन गायकवाड़, दिलीप चंद्राकर, लोकेश चंद्राकर, प्रेमलाल टंडन मौजूद थे।

संसदीय सचिव चंद्राकर ने पूजा-अर्चना कर पानी टंकी निर्माण व पाइपलाइन विस्तारीकरण कार्य के लिए भूमिूपजन किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में विकास की रफ्तार को तेज करने और ग्रामीणों को सुविधा मुहैया करवाने के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने क्षेत्र के विकास की दिशा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की विशेष पहल पर उनका आभार भी जताते हुए कहा कि जो भी मांग की जा रही है उसे पूरा किया जा रहा है। जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी है तब से क्षेत्र में द्रुत गति से विकास हो रहा है। शहर के साथ गांवों में सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी गोधन न्याय योजना की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि सरकार दो रूपए किलो की दर से गोबर खरीदी कर रही है। गोधन न्याय योजना से पशुपालकों की आय में वृद्धि हो रही है। प्रदेश सरकार अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचाने हरसंभव प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर प्राथमिकता के साथ काम कर रही है। आने वाले दिनों में जिला मुख्यालय में मेडिकल कॉलेज का निर्माण भी होना है। मेडिकल कॉलेज जिले के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा।