समोदा बैराज के प्रभावित भुमि के मुआवजा लेने किसानों के साथ एसडीएम दफ्तर पहुंचा – किसान नेता अशवंत तुषार..किसानों ने कहा मुआवजा हमारा पुरा अधिकार है…

समोदा बैराज के प्रभावित भुमि के मुआवजा लेने किसानों के साथ एसडीएम दफ्तर पहुंचा – किसान नेता अशवंत तुषार..किसानों ने कहा मुआवजा हमारा पुरा अधिकार है…

March 4, 2022 0 By Central News Service

महासमुंद 04 मार्च 2022/ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम अछोला ,बड़गांव अछोली किसानों के साथ एसडीएम दफ्तर पहुंचकर संबंधित अधिकारी से चर्चा कर प्रकरणों को जल्द से निपटने को कहा किसान नेता अशवन्त साहू ।


अछोली से 04, बड़गांव से 30, अछोला से 17, किसानों का 2018 से समोदा बैराज में डुबने वाली जमीन के मुआवजा रुका हुआ है

ग्राम अछोली के किसान सुखिया बाई ने बताया मेरी जमीन प.ह.न. 31 रा.नी.म. तहसील महासमुंद में मेरी हक की जमीन स्वामी हक की जमीन खसरा नंबर .04/1 रकबा 0.04 हे. है जो समस्त राजस्व रिकॉर्ड पर दर्ज है चली आ रही है |
मेरी इस जमीन को पूरा रकबा शासन के द्वारा समोन्दा बैराज में डूबने से अधिकृत पर लिया गया है परंतु मेरे नाम पर मुआवजा प्रदान आजतक नहीं किए गया है।
अन्य किसानों ने भी यही जवाब दिया
किसानों ने कहा हमरी जमीन पूरी तरह डूब के शासन अधिग्रहण कर भूमि का विधिवत मुआवजा पूरा अधिकार रखता हूं परंतु वंचित होना पड़ा यह मेरी जमीन वर्तमान में मौका जांच कर प्रकरण बनाए गया हैं किसानों ने कहा मुआवजा पूरा हमारा अधिकार है |
साथ में तिहारू लाल साहू, किशन साहू, विश्वास निषाद, राम लाल यादव, मोहन निषाद, सुरेश निषाद, ललित निषाद, सुरेंद्र डहरिया, जागेश्वर यादव, अन्य किसान उपस्थित रहें ।