संसदीय सचिव चंद्राकर ने बच्चों को विटामिन ‘‘ए’’ की दवा पिलाकर,शिशु संरक्षण माह का शुभारंभ किया..
March 4, 2022
महासमुंद 4 मार्च 2022/ जिला चिकित्सालय महासमुंद में जिला स्तरीय शिशु संरक्षण माह का शुभारंभ संसदीय सचिव एवं महासमुंद विधायक विनोद चन्द्राकर द्वारा बच्चों को विटामिन ए की दवा पिलाकर किया गया। इस दौरान जिला रेडक्रास सोसायटी के अध्यक्ष अनिता रावटे, जिला स्काउट गाइड के अध्यक्ष दाऊलाल चंद्राकर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एन.के. मण्डपे ने भी बच्चों को विटामिन “ए” की दवा पिलाई।
शिशु संरक्षण माह का आयोजन 04 मार्च से 08 अप्रैल 2022 तक किया जाएगा। जिसमें विटामिन ए की दवा 09 माह से 05 वर्ष तक के सभी हितग्राही बच्चों को पिलाई जाएगी। नियमित टीकाकरण अंतर्गत सभी पात्र बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जाएगा। आयरन फोलिक एसिड सिरप 06 माह से 05 वर्ष तक के सभी हितग्राही बच्चों को दिया जाएगा। ए.एन.सी. चेकअप सभी गर्भवती महिलाओं का किया जाएगा। शिशु संरक्षण माह में सत्र प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को लगाया जाएगा।
इस दौरान जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अरविन्द गुप्ता, जिला कार्यक्रम प्रबंधक (एन.एच.एम.), रोहित कुमार वर्मा, डॉ. मुकुन्द राव घोड़ेसवार सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, कर्मचारी एवं हितग्राही बच्चों के पालकगण उपस्थित थे।