पश्चिम बंगाल की खेत मजदूर समिति किसानों के भारत बंद का समर्थन करेगी
December 7, 2020नयी दिल्ली, सात दिसंबर (भाषा) खेत मजदूरों के निकाय पश्चिम बंग खंत मजदूर समिति ने मंगलवार को ‘भारत बंद’ के आह्वान पर किसान समूहों को अपना पूर्ण समर्थन दिया है और वह पश्चिम बंगाल के 11 जिलों में विरोध प्रदर्शन करेगी। पश्चिम बंग खेत मजूर समिति, खेतिहर मजदूरों, बटाईदारों, सीमांत किसानों और बागान श्रमिकों का, एक स्वतंत्र संघ है। एसोसिएशन ने कहा कि एसोसिएशन, नए कृषि कानूनों पर राष्ट्रीय राजधानी में प्रदर्शनकारी किसानों के साथ अपनी एकजुटता व्यक्त करता है। पश्चिम बंग खेत मजदूर समिति ने एक बयान में कहा, ‘‘हम 8 दिसंबर, 2020 को राष्ट्रव्यापी ‘बंद’ के लिए किसान संघ (एस) का पूर्ण समर्थन करते हैं।’’ बयान में कहा गया है कि श्रमजीवी महिला समिति के साथ संघ एक प्रतीकात्मक विरोध प्रदर्शन में भाग लेगा और राष्ट्रव्यापी भारत बंद के लिए एकजुटता दिखाने के लिए पश्चिम बंगाल के 11 जिलों में मार्च और प्रदर्शन आयोजित करेगा।