शासकीय माता कर्मा कन्या महाविद्यालय में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किए गए..
March 1, 2022संपादक मनोज गोस्वामी
महासमुंद 01 मार्च 2022/ 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के मौके पर शासकीय माता कर्मा कन्या महाविद्यालय में छात्राओं ने रंगोली एवं पोस्टर के माध्यम से विज्ञान का दैनिक जीवन में महत्व प्रदर्शित किया इस अवसर पर विज्ञान संकाय की विभाग अध्यक्ष डॉक्टर स्वेतलाना नागर ने छात्राओं को बताया की
28 फरवरी को देश में विज्ञान दिवस (National Science Day 2022) के रूप में मनाया जाता है. यही वह दिन है जब देश के महान वैज्ञानिक सी वी रमन ने ‘रमन प्रभाव’ (scientist C V Raman) का आविष्कार किया था, जिसके लिए उन्हें नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया. पारदर्शी पदार्थ से गुजरने पर प्रकाश की किरणों में आने वाले बदलाव पर की गई इस महत्वपूर्ण खोज के लिए 1930 में उन्हें भौतिकी के नोबेल पुरस्कार (Nobel Prize) से सम्मानित किया गया. वह यह पुरस्कार ग्रहण करने वाले भारत ही नहीं बल्कि एशिया के पहले वैज्ञानिक थे. इस खोज के सम्मान में 1986 से इस दिन को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के रूप में मनाने का चलन है. 1954 में भारत सरकार ने उन्हें सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से नवाजा. महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ रमेश कुमार देवांगन ने छात्राओं के इस प्रयास की सराहना की एवं अपने उद्बोधन में कहा कि हमारे देश विश्व में विज्ञान के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बना रहा है।
महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ एस बी कुमार एवं राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ सरस्वती वर्मा भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए और छात्राओं को इस प्रकार नवोन्मेषी कार्यों से जुड़े रहने की सराहना की। कार्यक्रम के अंत में रंगोली एवं पोस्टर प्रतियोगिता के विजेता छात्राओं के नाम घोषित किए गए जिसमें कु. मुस्कान साहू प्रथम, कु. ज्योति साहू द्वितीय, कु. रुकमणी विश्वकर्मा तृतीय स्थान प्राप्त किया। रंगोली प्रतियोगिता में बीएससी तृतीय वर्ष के समूह कु. पूजा राजपूत, कु. झरना साहू, कु. टीकेशवरी ने प्रथम स्थान एमएससी प्रथम सेमेस्टर से कु. साक्षी अग्रवाल, कु. रिमसा जरीन, कुमारी तोषण एवं कु. लेखनी चंद्राकर ने द्वितीय स्थान एवं एमएससी तृतीय वर्ष से कु. प्रेरणा कापसे, कु. यमुना घृतलहरे, कु. भूमिका वर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया इसके अलावा प्रियंका बांधे ,मनीषा यादव प्रोत्साहन पुरस्कार दिया गया।