महासमुंद कांग्रेस जनों ने चंदशेखर आजाद का बलिदान दिवस एवं श्यामा चरण शुक्ल जी कि जयंती मनाई..
February 27, 2022संपादक मनोज गोस्वामी
महासमुंद 27 फरवरी 2022/ गांधी कांग्रेस भवन में कांग्रेसजनों द्वारा भारत की आजादी के लिए अपने जान न्योछावर करने वाले बलिदानी चंद्रशेखर आजाद जी के बलिदान दिवस के अवसर पर आजाद के द्वारा देश के स्वतंत्रता के लिये किये गये कार्यों को याद करके एवं देश के लिये सर्वोच्च बलिदान दे करके देश के नवयुवको को आजादी के लिये नई ऊर्जा प्रदान करते हुए अंग्रेजो के खिलाफ लड़ने के लिए एक नया जोश भर दिया आजाद का बलिदान होना।
चन्द्रशेखर आजाद ने अपने हाथों से अपनी कनपटी में गोली मार दी पर अंग्रेजों के हाथों जीते जी गिरफ्तार होना मंजूर नही था। इस कारण ही पूरा देश उन्हें “आजाद” कहते है ऐसे वीर शहीद को श्रद्धा पूर्वक श्रंद्धाजलि दी गई।
साथ ही आविभाजित मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री महासमुंद के पूर्व सांसद एवं राजिम विधानसभा के पूर्व विधायक पंडित श्यामचरण शुक्ला जी की जयंती के उपलक्ष्य में पंडित जी के द्वारा कृषि के क्षेत्र किये गये उनके कार्यो को याद करते हुवे “कृषक दिवस” के रूप में मनाते हुवे। पंडित श्यामाचरण शुक्ल जी को समस्त उपस्थित कांग्रेसजनों ने पुष्पांजलि अर्पित करते हुवे श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
उक्त कार्यक्रम में डॉ.रश्मि चंद्राकर जिलाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी,खिलावन बघेल शहर अध्यक्ष,दाऊलाल चन्द्राकर,प्रमोद चंद्राकर,गुरमीत चावला,सुरेश द्रिवेदी,अमन चंद्राकर,प्रदीप चंद्राकर,राजू साहू,सुनील चंद्राकर,जावेद चौहान,हर्षित चन्द्राकर,लखन चंद्राकर,सुखुदास,मनोहर ठाकुर, राजा सोनी,भरत बुंदेला,तुलसी साहू,मिंदर चावला,नितेन्द्र बेनर्जी,बसन्त चन्द्राकर,गिरजाशंकर चन्द्राकर, मोती साहू,लीलू साहू,चन्द्रेश साहू,मो.इमरान कुरैशी,संतोष धीवर,दिनेश दुबे,लोकनाथ सूर्यवंशी एवं अन्य कांग्रेसजनो ने दो मिनट मौन धारण करके श्रंद्धाजलि अर्पित किया।