बाबा हरदेव सिंह जी की स्मृति में वृक्षारोपण एवं निः शुल्क नेत्र जांच शिविर आज
February 23, 2022संत निरंकारी मिशन के चौथे सतगुरु बाबा हरदेव सिंह जी महाराज की जयंती 23 फरवरी को भारतवर्ष के 100 सत्संग भवनों में निः शुल्क नेत्र जांच शिविर चलाए जाएंगे।इस शिविर में जिन मरीजों को मोतियाबिंद से जुड़ी शिकायत होगी,उनका ऑपरेशन सरकारी अस्पताल में कराया जाएगा।साथ ही अन्य नेत्र से जुड़ी बीमारी के लिए दवाइयां और चश्मे की व्यवस्था भी निः शुल्क कराई जाएगी।
देश भर में मिशन की ओर से बड़े स्तर पे वृक्षारोपण किया जाएगा,जिसका लक्ष्य करीब 50000 पौधो का है।बाबा हरदेव सिंह जी की सिखलाई से वर्ष 2003 से ही मिशन के सेवादार हर वर्ष बड़े स्तर पर पौधारोपण अभियान चलाते आए हैं।
रायपुर शहर के मीडिया प्रभारी श्री प्रेम सिंह धामी जी ने बताया कि मिशन की वर्तमान सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज की सिखलाई अनुसार निरंकारी मिशन सदा ही प्रेम,दया,करुणा जैसे भावों से जुड़ने की प्रेरणा देता है,साथ ही समाज सेवा में भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा भी लेता है।
यही कारण है कि आज खमतराई शमशान भूमि में बड़े स्तर पर पौधारोपण अभियान चलाया जाएगा,सुबह 8 बजे से ।
तथा प्रातः 10 बजे से संत निरंकारी सत्संग भवन ईदगाह भाटा में, विशाल निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन भी किया गया है जिसमें सारे नगर की जनता शिविर का लाभ लिया।