कैट सी.जी. चैप्टर ने “व्यापारी संवाद“ राष्ट्रीय अभियान के तहत छत्तीसगढ़ लघु वनोपज संघ एवं छत्तीसगढ़ कन्फेन्शनरी एण्ड़ फुड एसोसियेशन के व्यापारियों से रूबरू हुए

कैट सी.जी. चैप्टर ने “व्यापारी संवाद“ राष्ट्रीय अभियान के तहत छत्तीसगढ़ लघु वनोपज संघ एवं छत्तीसगढ़ कन्फेन्शनरी एण्ड़ फुड एसोसियेशन के व्यापारियों से रूबरू हुए

February 16, 2022 0 By Central News Service

कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी, चेयरमेन मगेलाल मालू, अमर गिदवानी, प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, वाशु माखीजा, महामंत्री सुरिन्द्रर सिंह, कार्यकारी महामंत्री भरत जैन, कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल एवं मीड़िया प्रभारी संजय चौंबे ने बताया कि आज “व्यापारी संवाद“ राष्ट्रीय अभियान के तहत कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी के नेतृत्व में कैट टीम का एक प्रतिनिधी मंडल ने छत्तीसगढ़ लघु वनोपज संघ एवं छत्तीसगढ़ कन्फेन्शनरी एण्ड़ फुड एसोसियेशन के पदाधिकारियों से मुलाकात कर व्यापार में आ रही समस्याओं से अवगत हुए।

कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी एवं प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी ने कहा कि “व्यापारी संवाद“ राष्ट्रीय अभियान के तहत छत्तीसगढ़ लघु वनोपज संघ एवं छत्तीसगढ़ कन्फेन्शनरी एण्ड़ फुड एसोसियेशन के पदाधिकारियों से मुलाकात किया। एसोसियेशनो के पदाधिकारियों ने व्यापार में आ रही समस्याओं से टीम कैट को अवगत कराया। जो निम्नानुसार है :-

  1. कन्फेन्शनरी आयटम में जीएसटी दर 12 प्रतिशत है, जिसे कम कर 5 प्रतिशत किया जाना चाहिए। कन्फेन्शनरी आयटम पीपरमेन्ट में जीएसटी दर 12 प्रतिशत है, जबकि मिठाई में 5 प्रतिशत है।
  2. लघु वनोपज व्यापारी संघ के व्यापारियों को राष्ट्रीय औषधी पौधा बोर्ड में प्रतिनिधि मनोनित किया जाना चाहिए।
  3. जीएसटी एक्ट की विसंगतियों को दूर करते हुए अनुपालन को कम किया जाए। पारवानी एवं दोशी ने बताया कि “व्यापारी संवाद“ राष्ट्रीय अभियान के तहत छत्तीसगढ़ लघु वनोपज संघ एवं छत्तीसगढ़ कन्फेन्शनरी एण्ड़ फुड एसोसियेशन के व्यापारियों को व्यापार में आ रही समस्याओं को शीघ्र ही संबधित मंत्रालय एवं विभाग को अवगत कराते हुए समस्याओं के निराकरण एवं सुझाव कैट सी.जी. चैप्टर द्वारा दिया जायेगा।

व्यापारी संवाद में छत्तीसगढ़ लघु वनोपज संघ एवं छत्तीसगढ़ कन्फेन्शनरी एण्ड़ फुड एसोसियेशन एवं कैट सी.जी. चैप्टर के पदाधिकारी मुख्य रूप उपस्थित रहे :- अमर पारवानी, जितेन्द्र दोशी, परमानन्द जैन, सुरिन्द्र सिंह, भरत जैन, विजय शर्मा, नरेश कुमार पाटनी, प्रीतपाल बग्गा, सतीश श्रीवास्तव, अशोक छेतिजा, मनोज लक्ष्वानी, मुकेश ढोलकिया, जोगराज चांडक, रवि अग्रवाल, दीपक खण्डेलवाल, पंकज महावर, राजेन्द्र खण्डेलवाल, वसीम खेमानी, एवं रविकान्त आदि ।