गांवों में बैठक लेकर गठित किए जा रहे युवा मितान क्लब, संसदीय सचिव के मार्गदर्शन में किया जा रहा क्लब का गठन..
February 12, 2022एनएसयूआई कार्यकारी जिला अध्यक्ष व्यंकटेश चंद्राकर क्षेत्र के युवाओं को राजीव मितान युवा क्लब कि जानकारी प्रदत्त कर रहे है।
महासमुंद 12 फरवरी 2022/ संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर के मार्गदर्शन में राजीव युवा मितान क्लब के गठन को लेकर गांवों में लगातार युवाओं की बैठक लेकर क्लब का गठन किया जा रहा है।
इसी तारतम्य में राजीव युवा मितान क्लब के गठन के लिए ग्राम बरेकेलकला में बैठक हुई। जिसमें एनएसयूआई के कार्यकारी जिला अध्यक्ष व्यंकटेश चंद्राकर, रेखराज पटेल, जनपद सदस्य एरीन चंद्राकर व देवेंद्र चंद्राकर की टीम द्वारा क्लब के गठन के उद्देश्यों की जानकारी दी गई।
बैठक के दौरान व्यंकटेश चंद्राकर ने युवाओं को बताया कि पिछले दिनों कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस योजना का शुभांरभ किया है। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायतों व शहर के वार्डों की आबादी के हिसाब से क्लब का गठन किया जाएगा। 25 सौ से अधिक की आबादी पर दो क्लब बनाए जाएंगे। प्रत्येक क्लब को प्रत्येक तीन माह में 25 हजार रुपये के मान से एक साल में रचनात्मक गतिविधियों के संचालन के लिए एक लाख रुपये दिए जाएंगे। बैठक के बाद इसके राजीव युवा मितान क्लब का गठन किया गया।
जिसमें रविदेव वर्मा, चंद्रगुप्त लहरे, अजीत गायकवाड़, पप्पू मन्नाडे, भीमराव जोशी, रंजीत सोनवानी, तोरण दीवान, कपिल निषाद, तरूण दीवान, तोमेंद्र निषाद, सुरज चक्रधारी, हेमसागर दीवान, कुलेश्वर दीवान, गिरेंद्र दीवान, सचकुमार मन्नाडे, मुकेश जोशी, गजेंद्र विश्वकर्मा, आर्यन टंडन, करण साहू, साधु नागवंशी, लुकेश्वर यादव, भारती दीवान, पुष्पा दीवान, तिजिया निषाद, प्रेमीन दीवान, गुंजन विश्वकर्मा को शामिल किया गया है।