महासमुंद शासकीय माता कर्मा कन्या महाविद्यालय में एडवांस्ड इंस्ट्रूमेंट लैब फैसिलिटी कि जानकारी छात्राओं को दी गई…
February 11, 2022महासमुंद 11 फरवरी 2022/ शासकीय माता कर्मा कन्या महाविद्यालय महासमुंद में कलिंगा विश्वविद्यालय से पधारे डॉ सुशमा दुबे एवं डॉ. प्रीती पांडे ने विवि मे उपस्थित एडवांस्ड इंस्ट्रूमेंट लैब फैसिलिटी की जानकारी बीएस सी फाइनल एवं एमएससी सूक्ष्म जीव विज्ञान की छात्राओं के साथ साझा की। डॉक्टर दुबे ने छात्राओं को जैवतकनीक क्षेत्र में उपयोग होने वाले स्कैनिंग इलेक्ट्रॉन माइक्रोस्कोप SEM, x-ray डिफ्रेक्शन मीटर, हाई परफॉर्मेंस लिक्विड क्रोमेटोग्राफी HPLC, बायोकेमिकल एनालाइजर, पीसीआर PCR इलेक्ट्रोफॉरेसिस आदि की जानकारी छात्राओं को दी। साथ ही इन उपकरणों के प्रशिक्षण के लिए कलिंगा विश्वविद्यालय स्थित CIF द्वारा संचालित हैंड्स ऑन ट्रेनिंग प्रोग्राम की जानकारी छात्राओं के साथ साझा की।
महाविद्यालय की विज्ञान संकाय प्रभारी एवं विभागाध्यक्ष सूक्ष्म जीव विज्ञान डॉ स्वेतलाना नागल ने अतिथियों का परिचय छात्राओं से कराया तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ रमेश कुमार देवांगन ने छात्राओं को इस प्रकार के प्रशिक्षण का लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित किया इस कार्यक्रम में 30 छात्राओं ने भाग लिया तथा अपने नाम दर्ज कराये।