महासमुंद जिला कार्यालय में पसरा गंदगी का आलम… सफाई को लेकर किसी का ध्यान नही…
February 9, 2022महासमुंद 09 फरवरी 2022/स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए जिला प्रशासन द्वारा भले ही कई अभियान चलाए जाते हो, लेकिन प्रशासनिक महकमे की कर्मस्थली कलेक्ट्रेट कार्यालय के शौचालय सहित अन्य स्थानों पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है।
कलेक्टर कार्यालय में स्वच्छता की बात बौनी साबित होती दिख रही है। कर्मचारी से लेकर यहां पर आने वाले लोग शौचालय में तंबाकू और गुटका खाकर थूक देते हैं, जिससे गंदगी और ज्यादा बढ़ जाती है। शौचालय की दीवारें भी पूरी तरह से गर्द से भरी पड़ी हैं। वहीं कार्यालय के जिम्मेदार अधिकारी और कर्मचारी इन्हीं शौचालयों का उपयोग करते हैं। हालांकि ऐसा नहीं है कि इसके बारे में किसी को भी जानकारी ना हो, मगर फिर भी साफ-सफाई की ओर किसी का ध्यान नहीं जाता है। इतना ही नहीं यहां कई विभागों के अधिकारी और कर्मचारी भी गुटखा और तम्बाकू का सेवन करते हैं। सफाई बरतने के बजाए यह लोग भी अपने कक्ष के बाहर खुले स्थान पर थूककर गंदगी फैलाते हैं।
गौरतलब है कि जिला कलेक्टर सफाई को लेकर सभी कार्यालयों को दिशा-निर्देश दिए गए है। लेकिन स्वयं के कार्यालय में सफाई का नामों निशान नहीं है। जिला कार्यालय के ऊपर में आबकारी विभाग कार्यालय के शौचालय में इतना गंदगी और बदबू फैला है कि लोग वहां जाने से परहेज़ कर रहे हैं।