अजित जोगी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप साहू ने CMHO मीरा बघेल को सौंपा ज्ञापन
February 8, 2022***
छत्तीसगढ़ में होमकेयर के नाम से चल रहा है फर्जीवाड़ा
*छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार 8वी,10वी,12वी के छात्र बने डॉक्टर **
आज दिनांक 08/02/2022 अजित जोगी युवा मोर्चाके प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप साहू ने रायपुर CM HO मीरा बघेल के नाम ज्ञापन सौंप उन्हें अवगत कराया के रायपुर में लगभग 40 से अधिक होम केयर फर्जी तरीके से चल रहे है जिसमे बड़े अस्पतालों के भी साठ गाठ रहता है ऐसे होम केयर में गंभीर मरीजो के देखभाल के लिये ऐसे नर्स भेजे जाते है जिनके पास GNM ,या BSC नर्सिंग या पैरामेडिकल स्टाफ ,या ओटी टेक्नीशियन की योग्यता नही होती है और न ही कोई ट्रेनिग की सर्टिफिकेट होती है और यह लोग इंजेक्शन,ड्रीप लगाना,ऑक्सीजन लगाना ,इंसुलिन लगाना,वेंटिलेटर में कार्य करना,क्रिटिकल केयर एवं मेडिसिन देने का कार्य करते है और इन हेल्थ वर्करों की पढ़ाई की योग्यता सिर्फ 8वी ,10वी,12वी होती है जिन्हें होम केयर के द्वारा सिर्फ उन्हें डाक्टर कोर्ट (एप्रोन) पहना कर भेज दिया जाता है और होम केयर बेबी केयर वार्ड बाय केयर टेकर नाम पर प्रदेश के कोने कोने से लोगो को बुलाकर बंधवा मजदूर बनाकर कार्य करवाते हुवे होम केयर संचालक द्वारा मोटी रकम कमाने का गोरख धंधा चलाया जा रहा है
अजीत जोगी युवा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष प्रदीप साहू ने बताया कि ऐसे होम केयर सर्विस जो छत्तीसगढ़ की जनता की स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे है ऐसे होम केयर व हॉस्पिटल के ऊपर कठोर से कठोर कार्यवाही कर संचालक को जेल भेज होम केयर सर्विस को सील क्या जाये ।
अजीत जोगी युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप साहू ने चेतावनी देते हुवे कहा कि 48 घंटे के अंदर कार्य वही नही की गई तो अजीत जोगी युवा मोर्चा CMHO कार्यालय का घेराव कर उग्र आंदोलन करेगी।
आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप अजित जोगी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप साहू ,तरुण सोनी अजय देवांगन ,मनीष धीवर, मंशू निहाल ,रोहित नायक ,अविनाश अनंत,अफसार कुरैसी व अन्य लोग उपस्थित थे