शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद  डिस्ट्रिक्ट ग्रीन चैंपियन अवार्ड से सम्मानित…

शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद डिस्ट्रिक्ट ग्रीन चैंपियन अवार्ड से सम्मानित…

February 7, 2022 0 By Central News Service

महासमुंद 07 फरवरी 2022/ शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद को भारत सरकार महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद, उच्च शिक्षा विभाग शिक्षा मंत्रालय के द्वारा डिस्ट्रिक्ट ग्रीन चैंपियन अवार्ड माननीय कलेक्टर महोदय निलेश कुमार क्षीरसागर आईएएस के करकमलों से प्रदान किया गया।

प्राचार्य डॉ ज्योति पाण्डेय के निर्देशानुसार यह अवार्ड डॉ ई. पी.चेलक प्रभारी प्राचार्य , डॉ मालती तिवारी जिला संगठक रासेयो व अजय कुमार राजा यूथ रेडक्रास प्रभारी व कार्यक्रम अधिकारी रासेयो ने आज दिनांक 07 फरवरी 2022 को प्राप्त किया।

ज्ञात हो कि इस अवार्ड हेतु महाविद्यालय में सर्वेक्षण कार्य दिनांक 29 जनवरी 2022 को हैदराबाद से नरेन्द्र बाबू कार्यक्रम समन्वयक महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद द्वारा महाविद्यालय परिसर, विवेकानंद गार्डन , स्वजन स्मृति वन , शहीद स्मृति हर्बल गार्डन , बॉटनिकल गार्डन ,वाटर मैनेजमेंट, कंपोस्ट खाद , परिसर की स्वच्छता, अवशिष्ट प्रबंधन ऊर्जा प्रबन्धन, हरियाली प्रबन्धन का सर्वेक्षण किया गया। उनके द्वारा महाविद्यालय परिसर की वीडियो क्लिप तैयार कर भारत शासन को प्रेषित की थी। डॉ ज्योति पाण्डेय प्राचार्य के मार्गदर्शन मे महाविद्यालय के उत्कृष्ट प्रबन्धन हेतु महाविद्यालतय को डिस्ट्रिकट ग्रीन चैमपियन का अवार्ड प्रदान किया गया ।

महाविद्यालय की इस उपलब्धि पर समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों , अतिथि व्याख्याताओं व समस्त छात्र छात्राओं ने हर्ष व्यक्त किया है। महासमुंद कलेक्टर नीलेश कुमार क्षीरसागर ने महाविद्यालयीन प्राचार्य डॉ ज्योति पांडेय व समस्त स्टाफ को इस उपलब्धि पर अपनी शुभकामनाएं दी ।