बागबाहरा- कृषक नेत्र शिविर अंवराडबरी में मोतियाबिंद ऑपरेशन एवं नेत्र प्रत्यारोपण का शिविर आयोजित..
February 7, 2022
बागबाहरा 07 फरवरी 2022/ कृषक नेत्र एवं कल्याण समिति अवराड़बरी खल्लारी की 35वां वर्ष नेत्र परीक्षण व मोतियाबिंद आपरेशन व लेंस प्रत्यारोपण का आयोजन में 20जनवरी से 6फरवरी तक 131 नेत्र पीड़िता को नेत्र लाभ दिया जा चुका है तथा अभी और जारी है जो 27 फरवरी तक चलेगा।
नेत्र परीक्षण अवराड़बरी विश्राम गृह में नेत्र सहायक अधिकारी गण श्री मजूमदार, तोषण साहू ,ताकेश्वर सिन्हा,बी एल मिश्रा जी आर एम ए व स्वास्थ्य विभाग के टीम द्वारा किया जाकर समिति की देखरेख में अरविंदो नेत्र चिकित्सालय रायपुर में मोतियाबिंद आपरेशन व लेंस प्रत्यारोपण कर पुनः अवराड़बरी तक वापस लेकर नेत्र पीड़िता को परिजनों को सौंपना व एक माह बाद पुनः एक बार नजदीकी स्वास्थ्य सेक्टर में नेत्र जांच कराने तक जिम्मेदारी जिसमें नेत्र परीक्षण,आवागमन,आवास ,भोजन व आपरेशन पूर्णतः निःशुल्क किया जाता है ।
समिति में मुख्यतः अध्यक्ष डॉ थानसिंह चन्द्राकर,सचिव कुबेर गिरि गोस्वामी,कोषाध्यक्ष डॉ ज्ञान सिंह साहू,संरक्षक डॉ राजेश्वर बेपारी,राधेश्याम बगर्ति,मोहित चन्द्राकर,नारायण साहू,वेदराम साहू,भुखन साहू,राजकिशोर अग्रवाल,संजय चन्द्राकर आदि का विशेष योगदान मार्गदर्शन व सम्पर्क,व्यवस्था, योजनाओं का क्रियान्वयन में कुबेर प्रकाश गिरि का योगदान से अनवरत 35 वां वर्ष संचालित है।
उपरोक्त जानकारी समिति सचिव कुबेर गिरि गोस्वामी ने प्रेस वार्ता में दी।