महासमुंद-तोरला में 70 लाख की लागत से पानी टंकी व पाइपलाइन विस्तारीकरण की सौगात, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष सेवन लाल चंद्राकर ने किया शुभारंभ..

महासमुंद-तोरला में 70 लाख की लागत से पानी टंकी व पाइपलाइन विस्तारीकरण की सौगात, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष सेवन लाल चंद्राकर ने किया शुभारंभ..

February 4, 2022 0 By Central News Service


महासमुंद 04 फरवरी 2022/ संसदीय सचिव व विधायक के प्रयास से ग्राम पंचायत तोरला में जल जीवन मिशन के तहत पानी टंकी व पाइपलाइन विस्तारीकरण की सौगात मिली है। करीब 70 लाख रूपए की लागत से उक्त निर्माण कार्य का आज शुक्रवार को जनपद पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष सेवनलाल चंद्राकर के मुख्य आतिथ्य में शुभांरभ किया गया।


आज शुक्रवार को ग्राम पंचायत तोरला में जल जीवन मिशन के तहत पानी टंकी व पाइपलाइन विस्तारीकरण कार्य का भूमिपूजन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व जनपद उपाध्यक्ष सेवनलाल चंद्राकर ने की। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक प्रतिनिधि दाऊलाल चंद्राकर ने की। अतिथि के रूप में जनपद सदस्य रमाकांत ध्रुव, राधेश्याम ध्रुव, तुलसी साहू, दीपक सिन्हा, लता कैलाश चंद्राकर, खोम सिन्हा, रमन सिंह ठाकुर, केशव चौधरी, सरपंच मोमती ठाकुर, उपसरपंच छगन यादव, रंजीत पाण्डेय, लोकेश पटेल, तिरिथ राम मौजूद थे।


अपने संबोधन में मुख्य अतिथि पूर्व जनपद उपाध्यक्ष चंद्राकर जी ने कहा कि आने वाले दिनों में पानी टंकी और पाइपलाइन विस्तार होने से हर घर को साफ पानी सुलभ हो सकेगा। जल जीवन मिशन योजना के तहत पानी टंकी के साथ ही पाइपलाइन विस्तारीकरण का कार्य कराया जा रहा है। इससे गांवों में पेयजल किल्लत दूर हो सकेगी।

अध्यक्षीय संबोधन में विधायक प्रतिनिधि दाउलाल चंद्राकर ने पानी टंकी व पाइपलाइन विस्तारीकरण कार्य के शुभांरभ होने पर ग्रामवासियों को बधाई देते हुए कहा कि संसदीय सचिव व विधायक के प्रयास व पहल से क्षेत्र में चहुंमुखी विकास हो रहा है। विधायक की दूरदर्शी सोच की वजह से शहर के साथ ही गांवों में समुचित विकास कराया जा रहा है। उन्होंने शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की भी जानकारी दी।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से हेमंत साहू, राकेश गजेंद्र, नीतीश गजेंद्र, आनंद ध्रुव, कार्तिक राम,धरमोतीन बाई, बुधयारिन सिन्हा, लक्ष्मी गजेंद्र, दशोदा ध्रुव, छबि राम गजेंद्र, शारदा सिन्हा, राजकुमारी साहू, रमन गजेंद्र, उदेराम गजेंद्र, चिंतामणि सिन्हा, भागवत साहू, पुनीत राम सिन्हा आदि मौजूद थे।