महासमुंद-सिरगिड़ी और जामली के ट्रांसफार्मर को बदलने सरपंच एवं ग्रामीणों ने ए. ई वर्मा को सौंपा ज्ञापन..
February 2, 2022
महासमुंद 02 फरवरी 2022/ ग्राम पंचायत झालखम्हरिया के आश्रित गांव सिरगिडी एवं जामली में हो रहे लंबे समय से लो वोल्टेज की समस्या को देखते हुए ग्राम पंचायत झालखम्हरिया के युवा ऊर्जावान सरपंच यशवंत साहू के नेतृत्व में ग्रामीणों ने विघुत विभाग के ए . ई वर्मा से भेंट कर ट्रांसफार्मर को बदलने एवं निजी खेत में लगे होने के कारण छोटी मोटी समस्या होने पर डियो उतारने एवं चढ़ाने में हो रही समस्या को देखते हुए उक्त ट्रांसफार्मर को खेत से निकालकर मैदानी इलाके में परिवर्तन करने की मांग की गई।
सरपंच यशवंत साहू ने बताया कि ट्रांसफार्मर अधिक पुराना होने की वजह से बिजली सप्लाई ठीक ढंग से नहीं हो पा रही है ग्राम सिरगिडी में उमरदा जाने के मार्ग पर खेत में लगे होने से ट्रांसफार्मर को सुधार कार्य करने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है ।
उक्त ट्रांसफार्मर को जांच कर बदलने एवं नए ट्रांसफार्मर लगाने की बात को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान कॉलेज छात्रा कुमारी भावना साहू , राजकुमार साहू , यशू साहू , दुर्गेश ध्रुव ,बाला राम साहू मुख्य रूप से उपस्थित रहे।