
बागबाहरा चंडी मंदिर के भालुओं पर हमला करने वाले आरोपी का कभी तक कोई सुराग नहीं… पुलिस एवं वन विभाग कि टीम जुटी जांच में..
January 29, 2022महासमुन्द 29 जनवरी 2022/ जिले के प्रसिद्ध मंदिर (बागबाहरा) घुंचापाली चंडी में आने वाले भालुओं को कल किसी अज्ञात व्यक्ति ने मारने का प्रयास करते हुए , तीर से वार किया गया था। लेकिन अभी तक पुलिस प्रशासन एवं वन विभाग अमला के पास कोई भी सुराग नहीं मिल पा रहा है। मंदिर में आकर प्रसाद खाने वाले भालुओं पर हुएं इस प्रकार कि हमला पर जोरों से चर्चा पर है।
भालुओं पर हुएं हमला कि वृस्तित जानकारी इस प्रकार है कि महासमुंद जिले में बागबाहरा के घुंचापाली चंडी मंदिर में प्रसाद खाने आने वाले एक भालू पर तीर चलाकर शिकार करने का प्रयास किया गया है, घायल भालू 9 साल का नर भालू बताया जा रहा है । भालू की विशेष देखरेख करने वाले सुरक्षा श्रमिक महेश चंद्राकर ने मंदिर आने पर घायल भालू को देखा तब इसका खुलासा हुआ ।


भालू के शरीर पर नुकीली तीर लगा हुआ था, जिसे वो निकालने की कोशिश कर रहा था, इस बात की सूचना वन विभाग को श्रमिक ने दी, जिसके बाद भालू को इलाज के लिए जंगल सफारी भेजा गया । जंगल सफारी में भालू को लगे तीर को निकालर उपचार किया जा रहा है, भालू की स्थिति सामान्य बताई जा रही है । बागबाहरा वन विभाग द्वारा अज्ञात के खिलाफ वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत मामला दर्ज किया गया है, अपराधियों की खोजबीन में वन विभाग जुटी हुई है, बागबाहरा वन परिक्षेत्र की यह पूरी घटना है। लेकिन अभी तक कोई प्रकार कि सुराग़ पुलिस प्रशासन या वन विभाग के पास नहीं है।
