
स्वयं को अपर कलेक्टर बताकर नौकरी दिलाने बेरोजगारों को 23 लाख 65 हजार कि ठगी करने वाला गिरफ्तार..
January 29, 2022रायपुर 29 जनवरी 2022/ राजधानी के पंडरी थाना इलाके में लाखों की धोखाधड़ी करने वाले शातिर ठग को पुलिस ने जशपुर से गिरफ्तार किया है। आरोपी बेरोजगारों से खुद को अपर कलेक्टर बताकर नौकरी दिलाने का झांसा देता था। आरोपी ने नौकरी लगाने के नाम पर कई युवाओं से 23 लाख 65 हज़ार से अधिक रुपए की ठगी की है।
पुलिस के मुताबिक प्रार्थी सर्वेश्वर साय पैकरा ने पंडरी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। पीड़ित की शिकायत के मुताबिक, अप्रैल 2020 में उसके मोबाइल नंबर पर एक कॉल आया था। सामने वाले व्यक्ति ने खुद को अपर कलेक्टर निर्मल तिग्गा होना बताया और अम्बिकापुर, बलरामपुर, सरगुजा, जशपुर में डाटा एंट्री ऑपरेटर, क्लर्क भृत्य और वहां चालक सहित अन्य पदों पर भर्ती निकली है इसकी जानकारी दिया। आरोपी ने इस दौरान कहा कि, वो अगर चाहे तो सर्वेश्वर के रिश्तेदार और परिचितों को इन पदों पर नौकरी लगा सकता है। बातों में आकर सर्वेश्वर ने अपने रिश्तेदार और कई परिचित लोगों के नाम आरोपी को दिए। बदले में आरोपी ने पीड़ित से अलग अलग किस्तों में 23 लाख 65 हजार 270 रुपये लिए। इन रुपयों से आरोपी ने दो इनोआ खरीदी और अपने भाई को दी थी।

इधर, रुपए देने के बाद भी जब बेरोजगारों को नौकरी नहीं मिली तो आरोपी को कॉल लगाया गया। पर उसका नंबर बंद होना बताया, जिसके बाद पीड़ित सर्वेश्वर साय पैकरा ने इसकी शिकायत पंडरी थाने में दर्ज कराई। शिकायत के बाद पुलिस जब आरोपी को गिरफ्तार करने जशपुर पहुंची तो पता चला कि, आरोपी नारायणपुर में धोखाधड़ी के आरोप में जशपुर जेल में बंद है, जिसके बाद रायपुर पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट पर आरोपी को राजधानी लाया गया है। आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है।

