पेट्रोल डीजल से भरी टैंकर अनियंत्रित होकर पलटी… बड़ा हादसा टला..

पेट्रोल डीजल से भरी टैंकर अनियंत्रित होकर पलटी… बड़ा हादसा टला..

January 28, 2022 0 By Central News Service

बालोद 28 जनवरी 2022/ रायपुर से पेट्रोल डीजल भरकर भाटिया पेट्रोल पंप बालोद जा रही भारत पेट्रोलियम की टैंकर आज सुबह 7 बजे धोठिया चौक में अनियत्रित होकर पलट गया।टैंकर के पलटते ही पेट्रोल डीजल गिरने लगा है।इससे अफरा तफरी मच गई। जिसमे सवार टैंकर के चालक को चोटें आई है।घटने के बाद आस पास के लोगो की मदद से टैंकर के चालक और परिचालक को बाहर निकाला गया। टैंकर में पेट्रोल डीजल भरे रहने पर भी कोई प्रकार कि बड़ा हादसा नहीं हुआ ,जो कि बहुत अच्छी खबर है।

मिली जानकारी के मुताबिक भारत पेट्रोलियम की टैंकर CG 24 F 4688 रायपुर से 20 हजार लीटर पेट्रोल वा डीजल लेकर भाटिया पेट्रोल पंप बालोद जा रही थी।इस दौरान टैंकर के चालक द्वारा तेज रफ्तार से चलाने के कारण झलमला स्थित धोठिया चौक में अनियत्रित होकर पलट गया।उक्त टैंकर हिरवानी पेट्रोल पंप की बताई जा रही है। घटना के बाद पलटे टैंकर को जेबीसी के माध्यम से हटाया जा रहा है।