
शिक्षा विभाग में फर्जी शिकायत पत्र प्रसारित करने वाले आरोपी गिरफ्त में.. शिक्षा मंत्री ने राखी थाना को नगद राशि के साथ स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया…
January 28, 2022रायपुर 28 जनवरी 2022/ राजधानी के राखी थाना के अपराध क्रमांक 09/22 धारा 419, 469, 420, 465, 468, 471, 120बी, 201 भादवि. के प्रकरण में सुनियोजित ढंग से षडयंत्र पूर्वक शिक्षा विभाग के कुछ अधिकारियों एवं शासन की छवि धूमिल करने के उद्देश्य से फर्जी शिकायत पत्र तैयार कर प्रचारित एवं प्रसारित करने वाले आरोपी
01. गेंदाराम चन्द्राकर पिता स्व0 अर्जुन लाल चन्द्राकर उम्र 64 साल निवासी ग्राम भड़हा थाना खरोरा हाल पता – दानी स्कुल कैम्पस कालीबाड़ी चौक थाना कोतवाली रायपुर (पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी वर्तमान सेवानिवृत्त)।
02. संजय सिंह ठाकुर पिता स्व0 नरेन्द्र बहादुर सिंह उम्र 51 साल निवासी सी/79 देवेन्द्र नगर सेक्टर 04 थाना देवेन्द्र नगर रायपुर (रायपुर होम्योपैथिक मेडिकल कालेज एवं हाॅस्पिटल रामकुण्ड का सचिव)।
03. कपिल कुमार देवदास पिता कृष्णा देवदास उम्र 30 साल निवासी गायत्री मंदिर के पास टाटीबंध थाना आमानाका रायपुर (रायपुर होम्योपैथिक मेडिकल कालेज एवं हाॅस्पिटल रामकुण्ड में टायपिस्ट) को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय प्रशांत अग्रवाल के नेतृत्व में तत्परता पूर्वक त्वरित कार्यवाही कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

आरोपियों को गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम के सदस्यों को प्रेमसाय टेकाम शिक्षा मंत्री (छ.ग. शासन) द्वारा दिनांक 27.01.2022 को सी/4 भवन सिविल लाईन रायपुर में स्मृति चिन्ह प्रदान करते हुए पूरी टीम को नगद 1,00,000/- (एक लाख रूपए) से पुरस्कृत किया गया।

