
युवा होगा रोजगार युक्त, तो छत्तीसगढ़ होगा मजबूत – प्रदीप
January 27, 2022रॉयल क्लब ने मनाया गणतंत्र दिवस, प्रदीप साहू ने किया ध्वजारोहण, क्रिकेट प्रतियोगिता का किया शुभारंभ
रायपुर, छत्तीसगढ़, दिनांक 26 जनवरी 2022। अजीत जोगी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप साहू ने कहा 72 वां गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर आज देशभर में धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया गया । इसी कड़ी में रॉयल क्लब कबीर नगर के युवाओं के द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि के रूप में प्रदीप साहू ध्वजारोहण किए और क्रिकेट प्रतियोगिता का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस दौरान पार्टी के मुख्य प्रवक्ता भगवानू नायक व जनता कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गजेंद्र देवांगन भगत हरबंस,उत्कल समाज के जिलाध्यक्ष बैकुंठ सोना विशेष रुप से उपस्थित थे।
गणतंत्र दिवस समारोह को संबोधित करते हुए प्रदीप साहू ने कहा नवा छत्तीसगढ़ के निर्माण के लिए युवाओं को मजबूत करना आवश्यकता है, युवा आज दोनों हाथ फैलाकर रोजगार मांग रहा है, परंतु सरकार ने 3 साल के कार्यकाल में युवाओं के हित में एक भी योजना नहीं बनाई है । जब तक युवा मजबूत नहीं होगा, रोजगार युक्त नहीं होगा, तब तक नवा छत्तीसगढ़ का निर्माण अधूरा है। प्रदीप साहू ने इस दौरान स्वर्गीय अजीत जोगी जी को याद करते हुए कहा कि अजीत जोगी के अधूरे सपने को पूरा करेंगे और छत्तीसगढ़ को देश और दुनिया में सिरमौर बनाएंगे।

