
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कलेक्टर ने नवीन मतदाताओं को ईपिक कार्ड प्रदान कर उन्हें दिलाई शपथ, जिलें भर में मनाया गया मतदाता दिवस
January 25, 2022
महासमुंद 25 जनवरी 2022/ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार राज्य स्तरीय 12 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन दिनांक 25 जनवरी 2022 को प्रातः 11 बजे से कोविड महामारी को देखते हुए सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म फेसबुक, यू-ट्युब, ट्वीटर इत्यादि पर ऑनलाईन आयोजित किया गया। जिसके अंतर्गत मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ द्वारा प्रदाय किये गये लिंक के माध्यम से आम नागरिक मतदाता, दर्शक, महाविद्यालयीन छात्र-छात्राएं शामिल हुए। 12वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2022 के अवसर में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री निलेशकुमार क्षीरसागर द्वारा जिले के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मतदाता शपथ दिलाया। जिले के समस्त कार्यालयों में भी कर्मचारियों को मतदाता शपथ दिलाया गया। इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2022 के दौरान जुड़ने वाले नए मतदाताओं के लिए राज्य स्तरीय लकी ड्रा प्रतियोगिता में चयनित महासमुंद जिला से मतदाता मोमिन बाई ध्रुव को मेडल एवं कारवां रेडियो से सम्मानित किया गया। जिला स्तर पर महासमुंद जिला के चारों विधानसभा क्षेत्र से चयनित एक-एक लेवल ऑफिसर एवं एक प्रोफेसर नोडल ऑफिसर को विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2022 में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु सम्मानित किया जाने की घोषणा की गई।

इस अवसर पर अध्यक्ष स्वीप एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एस. आलोक, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. नेहा कपूर, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व भागवत जायसवाल, जिला स्वीप नोडल एवं जिला परियोजना अधिकारी रेखराज शर्मा सहित अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे।
इस दौरान कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर ने आज जिला कार्यालय के महानदी सभाकक्ष में उपस्थित अधिकारियों को मतदाता दिवस की शपथ दिलाई। कलेक्टर ने सभी को मतदाता दिवस की शपथ दिलाते हुए कहा कि ‘‘हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगें। इस अवसर पर जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

