
कोरोना से बचाव हेतु मास्क अनिवार्यता को लेकर “रोको टोको” जागरूकता अभियान पचपेड़ी नाका चौक पर चलाया गया..
January 23, 2022 कोरोना से बचाव के लिये मास्क को लेकर जिला प्रशासन सहित भारत स्काउट गाइड के द्वारा चलाए जा रहे “रोको टोको”अभियान आज भारत स्काऊट गाइड जिला संघ रायपुर के द्वारा यातायात विभाग पचपेड़ी चौक रायपुर के साथ मिलकर जागरूकता अभियान चलाया गया।
इस अवसर पर सुरेश शुक्ला जिला मुख्य आयुक्त,नरेश कुमार कन्नौजे,यातायात निरीक्षक, श्रीमती गायत्री सिंग उपाध्यक्ष, अखिलेश आमदे ,श्रीमती अभिलाषा शुक्ला, नमन साहू एवम अन्य सदस्य उपस्थित थे।