पर्यवेक्षक परीक्षा में बारिश ने डाला बाधा .. परीक्षार्थी बारिश की वजह से पहुंचे विलंब.. भींगे कपड़ों में परीक्षा देने पहुंचे..

पर्यवेक्षक परीक्षा में बारिश ने डाला बाधा .. परीक्षार्थी बारिश की वजह से पहुंचे विलंब.. भींगे कपड़ों में परीक्षा देने पहुंचे..

January 23, 2022 0 By Central News Service

रायपुर 23 जनवरी 2022/छत्तीसगढ़ बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच आज यानी 23 जनवरी को व्यापम की परीक्षा होने वाली है। अभ्यर्थियों की संख्या अधिक होने के कारण व्यापम ने दो पालियों ने परीक्षा लेने का निर्णय लिया है। व्यापम ने महिला एवं बाल विकास विभाग में महिला सुपरवाइजरों की भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन कर रही है। इसमें 200 पदों के लिए ये वैकेंसी निकली गई है।

दरअसल छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर ने एक आदेश जारी किया है। इसके अनुसार परीक्षार्थियों की संख्या अधिक होने के कारण पर्यवेक्षक पदों के लिए खुली सीधी भर्ती और परिसीमित सीधी भर्ती परीक्षा 23 जनवरी को दो पालियों में होगी। परीक्षा केन्द्रों की संख्या में वृद्धि की गई है। प्रदेश के 16 जिला मुख्यालयों में परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं।

लेकिन मौसम के बदलते मिजाज से पहली पाली सुबह 09 बजे वाले में बारिश होने के कारण दुर दराज से आने वाले परीक्षार्थी को बारिश एवं मौसम कि मार कि संघर्ष करके परीक्षा केंद्र पहुंचते देखा गया , बहुतायत परीक्षार्थी समय पर तो पहुंच गए लेकिन बारिश के कारण बहुत से परीक्षार्थी 5 मिनट विलंब में पहुंचे ,जो कि परीक्षक अधिकारियों एवं उड़नदस्ता अधिकारियों के लिए संशय भी उत्पन्न हुआ लेकिन मौसम के बिगड़े रुप पर सभी ने हामी भरकर परीक्षार्थियों को परीक्षा में बैठने कि अनुमति मिली। हालांकि नियमित समय पर परिसर में पहुंचे है तो उन्हें परीक्षा में बैठने कि अनुमति प्रदान कि जाती है।