
नया रायपुर में चल रहे किसान आंदोलन का समर्थन देने जायेंगे धर्मगुरु गुरु खुशवंत साहेब
January 23, 2022रायपुर। अखिल भारतीय सतनाम सेना के प्रदेशाध्यक्ष धर्मगुरु खुशवंत साहेब आज नया रायपुर में किसान आंदोलन में शामिल होगें और किसानों की मांगों का समर्थन करेंगे। ज्ञात हो कि नया रायपुर में लंबे समय से किसानों का आंदोलन चल रहा है। ये किसान कभी उन गांवों के निवासी हुआ करते थे जो कि नया रायपुर का हिस्सा हुआ करता था। नया रायपुर बसाने जिन किसानों की ज़मीनें ली गईं उसके एवज में उन्हें यथोचित मुआवजा दिया गया। आंदोलनकारी किसानों का कहना है कि कुछ ऐसी चीजें हैं जो पूरा होने से छूटी रह गई हैं। उन मांगों को लेकर आंदोलनकारी किसान नया रायपुर में डटे हुए हैं। उक्त जानकारी गुरु सेवक बादल भारद्वाज मिडिया प्रभारी अखिल भारतीय सतनाम सेना छत्तीसगढ़ द्वारा दी गई।

