
ग्रामीणों कि मांग पर संसदीय सचिव के प्रयास पर बोरियाझर से कोसरंगी ढाई किमी सड़क निर्माण पर 2 करोड़ 16 लाख रुपए कि स्वीकृति मिली…
January 21, 2022
महासमुंद 21 जनवरी 2022/ ग्राम बोरियाझर से कोसरंगी तक करीब ढाई किमी तक पक्की सड़क बनेगी। ग्रामीणों की मांग पर संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनालल चंद्राकर के प्रयास से दो करोड़ 16 लाख 47 हजार रूपए की स्वीकृति मिली है।
यहां यह बताना लाजिमी होगा कि ग्राम बोरियाझर व कोसरंगी के ग्रामीण लंबे समय से डामरीकृत सड़क की मांग कर रहे थे। इस संबंध में पिछले दिनों ग्रामीणों ने संसदीय सचिव चंद्राकर से मुलाकात भी की थी।
जिस पर संसदीय सचिव चंद्राकर ने ग्राम बोरियाझर से कोसरंगी तक सड़क निर्माण के लिए शासन-प्रशासन का ध्यानाकर्षित कराया था। बाद इसके बोरियाझर से कोसरंगी तक सड़क निर्माण के लिए 2 करोड़ 16 लाख 47 हजार रूपए की स्वीकृति मिली है।

सड़क निर्माण के लिए स्वीकृति मिलने पर संसदीय सचिव चंद्राकर का सरपंच बोरियाझर राजेश मधुकर, उमा साहू, अजय पींचा, जीवन यादव, सुरेश साहू, ठाकुरराम साहू, भूषण साहू, राधेश्याम साहू, नीलम साहू, घनश्याम निषाद, संतोष यादव, अंगद गिरी, बलदाउ यादव, चंदन साहू, प्रकाश पटेल, जगदीश निषाद, जीवन ध्रुव, श्याम बंजारे, सोहन साहू, गुलाब चंद्राकर, भगवती भोई, कृष्ण कुमार भोई, बरसाती साहू, राहुल चंद्राकर, परमेश्वर साहू, राधेश्याम सिन्हा, रेखराज पटेल आदि ने आभार जताया है।

