
कार में महिला के साथ अय्याशी करने वाले डीईओ सस्पेंड… विडियो हुआ था वायरल..
January 21, 2022
रायपुर 21 जनवरी 2022/ प्रभारी डीईओ को महिला कर्मी के साथ कार में अय्याशी करना भारी पड़ गया। वीडियो वायरल होने के बाद प्रभारी डीईओ को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार कुछ महीने भर पहले रायपुर क्षेत्र के आउटर में एक कार में एक महिला व पुरूष का आपत्तिजनक हालत में वीडियो वायरल हुआ था। घटनाक्रम के इस वायरल वीडियो में कार में छतीसगढ़ शासन लिखा था।
वायरल वीडियो को संज्ञान में ले कर पहचान की गई। जिसमें वायरल वीडियो में कार के अंदर अश्लील हरकत करने वाले व्यक्ति की पहचान महासमुन्द के प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी परसराम चंद्राकर के रूप में हुई थी। उनका मूल पद प्राचार्य हैं। वीडियो में जो कार का नम्बर सीजी 04, एम क्यू 0669 दिख रहा था वह भी चन्द्राकर के नाम से ही रजिस्टर्ड हैं।


