ओबीसी महासभा ने किया वार्षिक कैलेंडर का विमोचन ..

ओबीसी महासभा ने किया वार्षिक कैलेंडर का विमोचन ..

January 17, 2022 0 By Central News Service

ओबीसी महासभा की गूंज फैल रही है पूरे छत्तीसगढ़ में
ओबीसी के जातीय संगठनों का ओबीसी महासभा को मिल रहा है समर्थन दिनांक 16-01-1922 ओबीसी महासभा छत्तीसगढ़ के द्वारा निर्मित वार्षिक कैलेंडर का विमोचन मां परमेश्वरी भवन सत्यम विहार कॉलोनी रायपुरा राजधानी रायपुर में किया गया। विमोचन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष सम्माननीय थानेश्वर साहू एवं अध्यक्षता ओबीसी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष ओबीसी राधेश्याम ने किया ।विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ समाजसेवी श्री नारायण साहू एवं आम जन अधिकार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरीश राज जी एवं दुर्ग संभाग अध्यक्ष विप्लव साहू जी की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ इस कार्यक्रम की शुरुआत ओबीसी महासभा के आइकॉन राष्ट्रपिता ज्योतिबा राव फुले के तैलचित्रों पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर मुख्य अतिथि एवं अध्यक्ष के द्वारा किया गया तत्पश्चात वार्षिक कैलेंडर का विमोचन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए थानेश्वर साहू जी ने ओबीसी महासभा के द्वारा छत्तीसगढ़ में किए जा रहे हैं ओबीसी हित संरक्षण एवं संवर्धन के दिशा में प्रयासों एवं ओबीसी हक अधिकार आंदोलन की गतिविधियों का सराहना करते हुए अनवरत सामाजिक जागरूकता लाकर एकजुट होने के लिए प्रेरित किया। प्रदेश अध्यक्ष ओबीसी राधेश्याम ने इस कार्यक्रम के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में ओबीसी महासभा द्वारा वार्षिक कैलेंडर का निर्माण पहली बार किया गया है। इस कैलेंडर की मांग दिल्ली, जम्मू कश्मीर ,मध्य प्रदेश ,उत्तर प्रदेश जैसे अन्य प्रदेशों में भी किया जा रहा है ,निश्चित ही यह कैलेंडर ओबीसी समुदाय के लोगों के लिए प्रेरणादायक होगी उन्होंने आगे कहा कि आधे से ज्यादा आबादी वाले हैं समुदाय के हितों पर किए जा रहे कुठाराघात एवं राष्ट्रीय जनगणना 2021 के जनगणना फॉर्मेट के कॉलम में ओबीसी के लिए पृथक से कोड नंबर शामिल नहीं करने जैसे ज्वलंत मुद्दे ओबीसी समुदाय के के लिए नासूर बना हुआ है। उक्त कार्यक्रम को प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा चंद्रजीत देवांगन, दुर्ग संभाग अध्यक्ष विप्लव साहू ,प्रदेश उपाध्यक्ष महेश गौरव, प्रदेश सचिव गौतम दासजी, बिलासपुर संभाग अध्यक्ष हरीश साहू ,युवा मोर्चा के प्रभारी मनोहर देवांगन ,नारायण साहू ,दुर्ग संभाग महासचिव महेंद्र कुमार ,जिला महासचिव राजनांदगांव खिलेश्वर पाल ने बारी-बारी से संबोधित किया ।कार्यक्रम का संचालन प्रदेश महासचिव किरण देवांगन, प्रदेश प्रवक्ता अनिल देवांगन एवं बालोद जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा खिलेश्वरी साहू के द्वारा किया गया ।कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन संभाग अध्यक्ष रायपुर हेमंत साहू के द्वारा किया गया ।उक्त कार्यक्रम में प्रदेश कोषाध्यक्ष महावीर कलिहारी, विक्रम साहू ग्रामीण अध्यक्ष बड़गांव ,पुनेश्वर देवांगन ,रायपुर शहर जिला अध्यक्ष डिगेश्वर सेन ,जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा जिला रायपुर डिकेश्वरी साहू, रायपुर जिला महासचिव वीरेंद्र निर्मलकर ,जिला महासचिव महिला मोर्चा आरती माने, राहुल सोनकर ,हीराधार पटेल, महेंद्र देवांगन ,शरद देवांगन, भोलाराम साहू ,ऐश्वर्य देवांगन ,दिवाकर अवधिया एवं प्रदेश भर के ओबीसी महासभा के पदाधिकारी सम्मिलित हुए। इस कार्यक्रम का आयोजन रायपुर के पदाधिकारियों द्वारा किया गया।. इस कार्यक्रम की जानकारी चंदू देवांगन के द्वारा प्राप्त हुआ। ओबीसी महासभा प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा चंदू देवांगन