मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के 1352 नए मामले, और 12 लोगों की मौत

December 5, 2020 0 By Central News Service

भोपाल, पांच दिसंबर (भाषा) मध्यप्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1352 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 2,13,050 तक पहुंच गयी। राज्य में पिछले 24 घंटों में 12 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है, जिससे मरने वालों की कुल संख्या बढ़ कर 3,326 हो गयी है। मध्यप्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया, ‘‘पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से इंदौर में तीन, भोपाल व ग्वालियर में दो और खरगोन, शिवपुरी, हरदा, निवाड़ी एवं गुना में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है।’’ उन्होंने बताया, ‘‘राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 779 मौत इंदौर में हुई हैं, जबकि भोपाल में 527, उज्जैन में 100, सागर में 144, जबलपुर में 226 एवं ग्वालियर में 186 लोगों की मौत हुई हैं। बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं।’’ उन्होंने कहा कि शनिवार को 1,449 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।