बागबाहरा मां चंडी रक्तदाता सेवार्थ समिति के द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन संपन्न… जनपद उपाध्यक्ष भेखलाल साहू जी ने रक्तदाताओं का आयोजन में पहुंच कर हौसला बढ़ाया..

बागबाहरा मां चंडी रक्तदाता सेवार्थ समिति के द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन संपन्न… जनपद उपाध्यक्ष भेखलाल साहू जी ने रक्तदाताओं का आयोजन में पहुंच कर हौसला बढ़ाया..

January 15, 2022 0 By Central News Service

महासमुंद 15 जनवरी 2022/ माँ चण्डी रक्तदाता सेवार्थ समिति बागबाहरा महासमुंद व राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ सेवा भारती जिला महासमुंद के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 13 जनवरी 2022 को आयोजित विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें महासमुंद जिला अस्पताल के जिला ब्लड बैंक टीम के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तेंदुकोना में रक्तदान शिविर का सफल संचालन किया गया, जिला ब्लड बैंक में हो रही रक्त कमी को दूर करने के लिए ये रक्दान शिविर किया गया। जिसमें महाविद्यालइन छात्र – छात्राएं और रक्तदाता सेवा समिति के सदस्य गण व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता ने बढ़ चढ़ कर रक्तदान किया गया।


इस आयोजन में भेख लाल साहू उपाध्यक्ष जनपद पंचायत बागबाहरा ने उपस्थित होकर युवाओं का हौसला बढ़ाया।

जनपद उपाध्यक्ष भेखलाल साहू ने कहा कि उनके द्वारा किये गए रक्तदान से कई जरूरत मंद लोगों की जीवन बचाया जा सकता है। निश्चित ही माँ चंडी सेवार्थ समिति का यह जीवनदायिनी अभियान सराहनीय है।समिति के उत्तरोत्तर प्रगति की कामना करता हूँ । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सभी साथियों का भी आभार प्रकट करता हूँ जिन्होंने इस महान कार्य में प्रत्यक्ष, अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग किये। स्वास्थ्य विभाग के सभी स्टाफ लोगो को भी समय दान के लिए साधुवाद ।

इस महती कार्यक्रम में ताम्रध्वज साहू , रिंकू बैरागी, राम नारायण साहू , संतोष कुमार सेन,धनञ्जय साहू,,सूरज ठाकुर , पूनमचंद साहू, फलेश साहू, सोनिया देवांगन, लेखा साहू, बलराम सेन , प्रकाश पटेल, महेश दास, मनीष अग्रवाल, लवलेश दिवान और बाकी समिति के सदस्य उपस्थित थे।

उक्त रक्तदान शिविर में 60 यूनिट रक्तदान किया गया , जिसमे मुख्य रूप से रास्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व माँ चण्डी रक्तदाता सेवार्थ समिति से तोरण दास बैरागी, आशीष शुक्ला , धरम दीवान, भोला सिन्हा,कमलेश नामदेव, ललित साहू, डिगेस्वर दीवान, डॉ सेन ,युवराज निर्मलकर, लोमस सोनी ,सुरेश साहू, खेमराज सोनी आदि ने रक्तदान किया।


इस रक्तदान शिविर में रक्तदाता के रूप में यसस्वी साहू, तृप्ति साहू, रेणुका साहू, पुष्पा नायक ने रक्तदान किया ।