कारगर रहा डायल 112 -कॉल के बाद 634 महिलाओं को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया: विज

कारगर रहा डायल 112 -कॉल के बाद 634 महिलाओं को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया: विज

January 15, 2021 0 By Central News Service

रायपुर। स्पेशल डीजी आरके विज ने शुक्रवार को बताया कि प्रदेश में डायल 112 में कॉल आने के बाद असुरक्षित 634 महिलाओं को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। वहीं 94 हजार 690 महिला एवं बच्चों की सहायता पहुंचाई गई। डायल में अब तक करीब 64 लाख 80 हजार 158 कॉल आए हैं। प्रदेश में इसकी शुरुआत 2008 में की गई थी। कॉल आने के बाद 90 प्रतिशत से ज्यादा प्रकरणों में मौके पर गाड़ी भेजी गई।
डीजी ने बताया कि तीन प्रकार की सेवाएं 112 के माध्यम से मिलती है। जब से 112 की स्थापना हुई है, तब से कुल 65 लाख टेलीफोन कॉल सेंटर में अब तक आए हैं, जिनमें से 10 लाख जो है वो पुलिस से जुड़ा हुआ है। साढ़े 9 लाख प्रकरणों में गाडिय़ां मौके पर पहुंची। आरके विज ने बताया कि हर तरह के मामलों में हमने लोगों को सहायता पहुंचाने की कोशिश की। 17 और जिलों में जल्द 112 की सेवा शुरू हो जाएगी। इसके लिए 17 और जिलों में सेवा शुरू करने के लिए कंपनी से प्रपोजल मांगा है। इसकी सरकार से स्वीकृति ली जाएगी। कुछ समय इसमें लगेगा, लेकिन हमारी कोशिश है कि यह जल्द शुरू हो। जो भी शिकायत आती है, उसे संबंधित विभाग को फारवर्ड किया जाता है।