
ओबीसी महासभा द्वारा युवा मोर्चा अध्यक्ष चन्द्रजीत(चंदू) देवांगन के नेतृत्व में 13 जनवरी को मुख्यमंत्री, गृहमंत्री, और स्वास्थय मंत्री के नाम रायपुर कलेक्टर शौरभ कुमार को ज्ञापन शौपा गया
January 13, 2022
डॉ ओ.पी. सिदार की गिरफ्तारी एवं पीड़ित तरुण साहू को न्याय दिलाने
धरमजयगढ़ के ग्राम- छाल में 1जनवरी 2022 को चपले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डॉ ओ पी सिदार द्वारा अपने निज अस्पताल के कर्मचारी तरुण साहू को मोबाईल कॉलिंग से बुलाके शराब पिलाकर बेरहमी से मारपीटकर बेहोशी हालात में बाथरूम में बंद कर दिया गया था ओबीसी समाज के चैतू राम साहू जी के सुपुत्र को एक डॉक्टर ने अपने क्लीनिक में बुरी तरह मारपीट किया, जिससे गंभीर चोट आई है तथा उनकी जान भी जा सकती थी। ऐसे हैवानियत भरी हरकत ओबीसी समाज के बच्चों के साथ हो रहा है ऐसे ही पूर्व मामले बिलासपुर अंतर्गत महमंद गांव की बेटी दुर्गा साहू की हत्या हुई थी, कोण्डा गांव में मानिकपुरी समाज की बेटी के साथ भी इसी तरह की घटना हुई थी और जांजगीर चांपा के भागवत देवांगन जैसे अनेक ओबीसी समाज के बच्चों के साथ ऐसे ही घटना हुए थे, ओबीसी महासभा अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए पीड़ित पक्ष को न्याय दिलाने एवं अपराधी को सजा दिलाने हेतु शासन का ध्यान आकर्षण करने हेतु यह ज्ञापन दिया जा रहा हैं
उपरोक्त ज्ञापन पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए आरोपी के खिलाफ दंडनात्मक कार्यवाही करने का कष्ट करने की कृपा करें अन्यथा ओबीसी महासभा पूरे प्रदेश भर में चरणबद्ध ढंग से उग्र आंदोलन करेगी जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी
उक्त कार्यक्रम मेंप्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा चन्द्रजीत देवांगन जी के साथ, प्रदेश प्रभारी युवा मोर्चा मनोहर देवांगन जी, प्रदेश सचिव किरण देवांगन जी, संभाग अध्यक्ष हेमंत साहू जी, पार्षद उत्तम साहू,बीरेंद्र देवांगन जी रायपुर जिला महिला अध्यक्ष डिगेस्वरी साहू जी, रायपुर शहर अध्यक्ष डिगेश्वर सेन जी, रायपुर ग्रामीण अध्यक्ष राजेश नायक जी इत्यादि लगभग 20 सदस्यगण उपस्थित हुए थे

