
महासमुंद शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य महाविद्यालय में स्वामी विवेकानंद जी की जयंती मनाई गई…
January 13, 2022
महासमुंद 13 जनवरी 2022/ शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद में प्राचार्य डॉ ज्योति पांडेय के निर्देशानुसार दिनाँक 12 जनवरी को युवा दिवस के अवसर पर स्वामी विवेकानंद जी की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर महाविद्यालय के विवेकानंद उद्यान में स्थित स्वामी विवेकानंद जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर पूजा अर्चना की गई । प्राचार्य डॉ ज्योति पांडेय ने इस अवसर पर महाविद्यालय के अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुवे कहा कि स्वामी विवेकानंद जी युवाओं के आदर्श और प्रेरणाश्रोत रहे हैं, उन्होंने रामकृष्ण मठ, रामकृष्ण मिशन और वेदांत सोसाइटी की नींव रखी थी. स्वामी जी की बुद्धिमानी और हाजिर जवाबी की पूरी दुनिया कायल थी। विवेकानंद बहुत कम उम्र में ही संन्यासी बन गए थे, पश्चिमी देशों को योग-वेदांत की शिक्षा से अवगत कराने का श्रेय भी स्वामी जी को ही जाता है, स्वामी विवेकानंद ने 19वीं शताब्दी के अंत में विश्व मंच पर हिंदू धर्म को एक मजबूत पहचान दिलाई थी. बहुत कम उम्र में ही उनका झुकाव अध्यात्म की तरफ हो गया था । कहा जाता है कि मां के आध्यात्मिक प्रभाव और पिता के आधुनिक दृष्टिकोण के कारण ही स्वामी जी को जीवन को अलग नजरिए से देखने का गुण मिला । स्वामी विवेकानंद जी को अपने आदर्श बताते हुए डॉ ईश्वरी प्रसाद चेलक विभागाध्यक्ष वनस्पति शास्त्र ने कहा की स्वामी जी केवल एक व्यक्ति नही बल्कि एक व्यापक विचारधारा है , उनकी कही गई बातें आज भी प्रासंगिक व प्रेरणादायक है।


इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापकगण डॉ अनुसुइया अग्रवाल, डॉ. जया ठाकुर, डॉ. रीता पांडेय, डॉ. करुणा दुबे, प्रो सी खलखो, प्रो एम एस वर्मा, डॉ मालती तिवारी, डॉ. नीलम अग्रवाल, डॉ. वैशाली गौतम हिरवे, प्रो. मनीराम धीवर, श्रीमती सीमारानी प्रधान, प्रो अजय कुमार राजा, श्रीमती सरस्वती सेठ, श्रीमती राजेश्वरी सोनी, दिलीप लहरे, राजेश शर्मा, एस आर मन्नाडे, जी एल चंद्राकर, भूषण साहू, मुकेश सिन्हा, टीकम साहू, डॉ जीवन चंद्राकर, मुकेश पेंदरिया, कपिल पेंदरिया, आशुतोष गोस्वामी, अंजन भोई , रेणुका साहू, नम्रता तांबोली, केशर कश्यप, वेद देवांगन, कुंदन देवांगन एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे ।
