
निलंबित जीपी सिंह को एसीबी लेकर पहुंची रायपुर
January 12, 2022रायपुर :12 जनवरी. निलंबित एडीजी जीपी सिंह को हिरासत में लेकर एसीबी की टीम गुडगांव से कुछ देर पहले रायपुर पहुंच गई है। फिलहाल उनसे कमांड सेंटर में पूछताछ की जा रही है। जहां से उन्हें स्पेशल जज लीना अग्रवाल के अदालत में पेश किया जाएगा। एसीबी जीपी सिंह को सप्ताहभर के पुलिस रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है।